'मेरी क्रिसमस' से पहले इन फिल्मों में भी दिखीं बेमेल जोड़ियां, जानिए किसने किया कमाल
फिल्म 'मेरी क्रिसमस' आज यानी 12 जनवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। लोगों को इस फिल्म का इसलिए भी इंतजार है, क्योंकि वे विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की बेमेल जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। हालांकि, अब ये बेमेल जोड़ी सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने में कामयाब रहेगी या नहीं, ये नहीं पता, लेकिन इससे पहले भी पर्दे पर कैटरीना-विजय जैसी बेमेल जोड़ियां दिख चुकी हैं। एक नजर उन्हीं फिल्मों के प्रदर्शन पर।
इरफान खान-दीपिका पादुकोण
जब फिल्म 'पीकू' में इरफान खान के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी थी तो पहले किसी ने उत्साह जाहिर नहीं किया था, लेकिन जब फिल्म पर्दे पर आई तो धमाल मचा दिया। फिल्म तो हिट हुई, सो हुई, वहीं इरफान और दीपिका की जोड़ी पर भी दर्शकाें ने जमकर प्यार लुटाया। 42 करोड़ रुपये के बजट में इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 141 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। सोनी लिव और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।
अमिताभ बच्चन-जिया खान
अमिताभ बच्चन और दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की जोड़ी जब पर्दे पर आईं तो दर्शकों की निगाहें तन गई थीं। फिल्म का नाम था 'निशब्द', जिसकी रिलीज के वक्त अमिताभ की उम्र 65 साल थी, जबकि जिया सिर्फ 19 साल की थीं। दोनों की उम्र के बीच करीब 46 सालों का फासला था। राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों को तो निशब्द किया ही साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इसने खास प्रदर्शन नहीं किया।
कैटरीना-गोविंदा
कैटरीना की जोड़ी पर्दे पर इससे पहले तब सुर्खियों में आई थी, जब गोविंदा उनके जोड़ीदार बने थे। फिल्म का नाम 'पार्टनर' था, जिसके लिए पहली बार कैटरीना और गोविंदा एक जोड़ी के रूप में साथ दिखे। 28 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के जादुई क्लब में एंट्री ली थी। यह फिल्म जियो सिनेमा, अमेजन प्राइम वीडियो और ZEE5 पर देखी जा सकती है।
अमिताभ-तब्बू और रणबीर-ऐश्वर्या
आर बाल्की की फिल्म 'चीनी कम' में अमिताभ बच्चन और तब्बू की जोड़ी दिखी थी। इसमें अमिताभ खुद से 29 साल छोटी तब्बू के साथ इश्क फरमाते हुए दिखे थे। 11 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 32 करोड़ रुपये कमाए। यह फिल्म ZEE5 पर है। उधर नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर की जोड़ी ने धमाल मचाया। 50 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म 200 करोड़ी बनी थी।
ये भी हैं कतार में शामिल
'द डर्टी पिक्चर' में नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन तो 'हाईवे' में रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट की जोड़ी को खूब प्यार मिला था। उधर फिल्म 'वेक अप सिड' में रणबीर और काेंकणा सेन की जोड़ी ने भी कमाल कर दिया था।