Page Loader
वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' के बोनस एपिसोड की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, सामने आया टीजर 
'मिर्जापुर 3' के बोनस एपिसोड को मिली रिलीज तारीख (तस्वीर: एक्स/@PrimeVideoIN)

वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' के बोनस एपिसोड की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, सामने आया टीजर 

Aug 29, 2024
06:14 pm

क्या है खबर?

अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित और लोकप्रिय वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन को भी पहले दोनों भाग की तरह दर्शकों का खूब प्यार मिला है। यह सीरीज 5 जुलाई को प्राइम वीडियो रिलीज हुई थी, जिसमें कुल 10 एपिसोड हैं। निर्माताओं ने हाल ही में 'मिर्जापुर 3' के बोनस एपिसोड का ऐलान किया था, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब 'मिर्जापुर 3' के बोनस एपिसोड की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।

मिर्जापुर 3

कब और कहां रिलीज होगा एपिसोड?

'मिर्जापुर 3' का बोनस एपिसोड 30 अगस्त, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है। निर्माताओं ने इसका टीजर साझा करते हुए लिखा, 'बवाल होने वाला है, क्योंकि बोनस एपिसोड आने वाला है।' इस सीरीज का पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ था, वहीं इसका दूसरा भाग 2020 में आया था। 'मिर्जापुर 3' में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, विवान सिंह, ईशा तलवार, शाहनवाज प्रधान, राजेश तैलांग, शीबा चड्ढा, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा जैसे कलाकार हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए टीजर