Page Loader
जल्द आ रहा है 'मिर्जापुर' का दूसरा सीजन, अमेजन प्राइम ने शेयर किया वीडियो

जल्द आ रहा है 'मिर्जापुर' का दूसरा सीजन, अमेजन प्राइम ने शेयर किया वीडियो

Aug 21, 2020
06:18 pm

क्या है खबर?

अमेजन प्राइम वीडियोज की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' कुछ सफल भारतीय वेब सीरीज में से एक है। लंबे समय से फैंस इसके दूसरे सीजन की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर कब 'मिर्जापुर 2' रिलीज की जाएगी। हालांकि, अब इस सीरीज के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है कि जल्द ही उनका इंतजार खत्म होने वाला है। अमेजन प्राइम ने हाल ही में इस पर एक अपडेट वीडियो शेयर किया है।

बेसब्री

वीडियो में दिखाई गई फैंस की बेसब्री

इस वीडियो में दिखाया गया है कि 'मिर्जापुर' के फैंस कुछ अलग ही होते हैं। इसके बैकग्राउंड में अभिनेता विजय राज की आवाज सुनाई दे रही है जो कह रहे हैं, "मिर्जापुर के फैंस सिर्फ तलियां नहीं पीटते, बल्कि ऐसा भौकाल मचाते हैं जिसकी आवाज सिर्फ कानों में नहीं पड़ती, रगों में दौड़ती है। जल्दी मिलेंगे, बहुत हुआ इंतजार।" इस वीडियो के सामने आते ही फैंस में सीरीज को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए अमेजन प्राइम का वीडियो

रिलीज

सितंबर में रिलीज हो सकती है सीरीज

रिपोर्ट्स की मानें तो 'मिर्जापुर 2' अगले महीने यानी सितंबर के अंत तक रिलीज किया जा सकता है। इसके अलावा मेकर्स अगले सप्ताह की शुरुआत में इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, यह किस तारीख को रिलीज होगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। बता दें कि इसका पहला सीजन 2018 में रिलीज किया गया था।

पहली रिलीज डेट

अप्रैल में होने वाली थी रिलीज

इससे पहले खबर आई थी कि 'मिर्जापुर 2' को इसी साल अप्रैल में रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि, उस समय कोरोना वायरस के कारण इस सीरीज पर काम पूरा नहीं हो पाया और मेकर्स के पास इसे टालने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। हालांकि, अब मेकर्स का कहना है कि इसका सारा काम अब खत्म हो चुका है। इसकी फाइनल कॉपी अब सिर्फ स्ट्रीमिंग के लिए ही भेजनी रह गई है।

डबिंग

डबिंग करती हुई नजर आई थी स्टार कास्ट

कुछ समय पहले ही सीरीज की स्टार कास्ट को डबिंग करते हुए देखा गया था। इनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने भी डबिंग करते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा था, 'मिर्जापुर के चाहने वालों जान पर खेलकर, मास्क पहनकर, पहुंच गए हैं मुस्कुराते हुए डबिंग पर! सिर्फ और सिर्फ आप तक यह भौकाल जल्द पहुंचाने के लिए।'

टीजर

रिलीज हो चुका है 'मिर्जापुर 2' का टीजर

16 नवंबर, 2018 को रिलीज हुई 'मिर्जापुर' का एक साल पूरे होने के मौके पर इसके दूसरे सीजन का टीजर जारी किया गया था। जिसे पंकज त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया था। इसके बाद से ही दूसरे सीजन को लेकर फैंस में उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई थी। पिछले सीजन में पंकज के अलावा विक्रांत मेसी, अली फजल, दिव्येन्दु शर्मा, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और श्रिया पिलगांवकर जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए 'मिर्जापुर 2' का टीजर