अक्टूबर में रिलीज होगा 'मिर्जापुर' का दूसरा सीजन, तारीख की हुई घोषणा
क्या है खबर?
अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे सफल वेब सीरीज 'मिर्जापुर' की रिलीज को करीब डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, तभी से फैंस इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। अब आखिरकार 'मिर्जापुर सीजन 2' की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
पहले सीजन की झलक दिखाते हुए अमेजन ने इसके दूसरे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि यह इसी साल 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
घोषणा
रविवार को अमेजन प्राइम ने की थी अनाउंसमेंट डेट की घोषणा
इससे पहले बीते रविवार को अमेजन प्राइम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि 'मिर्जापुर सीजन 2' की रिलीज की घोषणा आज की जाएगी।
एक पोस्टर पर उन्होंने लिखा था, 'मिर्जापुर सीजन 2 की अनाउंसमेंट डेट पर आपका स्वागत है।'
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'डेट अनाउंसमेंट का मुहूर्त आ गया है, कल दावत पर आ जाना।'
इसके बाद से दर्शकों में यह उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए अमेजन प्राइम का वीडियो
रिलीज
अप्रैल में होने वाली थी रिलीज
गौरतलब है कि पहले खबर आई थी कि 'मिर्जापुर सीजन 2' को इसी साल अप्रैल में रिलीज किया जाने वाला था।
हालांकि, उस समय कोरोना वायरस के कारण देशभर में बिगड़े हालातों को देखते हुए इस सीरीज पर काम पूरा नहीं हो पाया और मेकर्स को इसे टालना पड़ा।
इसके बाद भी पिछले डेढ़ सालों में इसके लिए फैंस के बीच दीवानगी कम नहीं हुई। अक्सर 'मिर्जापुर' की कास्ट से इसकी रिलीज डेट को लेकर सवाल किए जाते थे।
टीजर
पहले ही रिलीज हो चुका है 'मिर्जापुर सीजन 2' का टीजर
16 नवंबर, 2018 को रिलीज हुई 'मिर्जापुर' का एक साल पूरे होने के मौके पर इसके दूसरे सीजन का टीजर जारी किया गया था। जिसे पंकज त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया था।
पिछले सीजन में पंकज के अलावा विक्रांत मेसी, अली फजल, दिव्येन्दु शर्मा, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और श्रिया पिलगांवकर जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए मिर्जापुर 2 का टीजर
दूसरा सीजन
दिलचस्प होगा दूसरा सीजन
'मिर्जापुर सीजन 2' की स्टार कास्ट की बात करें तो इस बार पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येन्दु शर्मा, रसिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी को लीड रोल में देखा जाएगा।
इस बार सीधी-साधी गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी को हाथ में बंदूक थामे दुश्मनों का सामना करते हुए देखा जाएगा। जबकि अली फजल, कालीन भइया और मुन्ना से अपनी पत्नी और छोटे भाई की मौत का बदला लेते दिखेंगे।