
वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला पोस्टर भी आया सामने
क्या है खबर?
अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का शो के प्रशंसकों को काफी समय से इंतजार है।
इस सीरीज का पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ था, वहीं इसका दूसरा भाग 2020 में आया था।
दोनों सीजन की सफलता के बाद अब निर्माता 'मिर्जापुर 3' लेकर आ रहे हैं।
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अब 'मिर्जापुर 3' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। इसके साथ निर्माताओं ने सीरीज का पहला पोस्टर साझा किया है।
मिर्जापुर
जानिए कब और कहां होगी रिलीज
'मिर्जापुर 3' का प्रीमियर 5 जुलाई, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।
OTT प्लेटफॉर्म ने पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'कर दीजिए प्रबंध। तारीख नोट कर लीजिए।'
'मिर्जापुर 3' की स्टारकास्ट की बात करें तो इस सीजन में दिव्येन्दु शर्मा नजर नहीं आएंगे।
सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, विवान सिंह, ईशा तलवार, शाहनवाज प्रधान, राजेश तैलांग, शीबा चड्ढा, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा जैसे कलाकार अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Kar diye prabandh #MS3W ka. Date note kar lijiye ❤#MirzapurOnPrime, July 5@TripathiiPankaj @alifazal9 #battatawada @RasikaDugal @MrVijayVarma @itsishatalwar @HarshitaGaur12 @an_3jum @rajeshtailang @gurmmeet @ritesh_sid @FarOutAkhtar @J10kassim @vishalrr @excelmovies pic.twitter.com/yUE6B1T4Mf
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 11, 2024