वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' में हुई पल्लव सिंह की एंट्री, किरदार से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' की तीसरी किस्त का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं।
इस सीरीज का पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ था, वहीं इसका दूसरा भाग 2020 में आया था।
दोनों सीजन की सफलता के बाद अब निर्माता 'मिर्जापुर 3' लेकर आ रहे हैं।
जहां एक ओर प्रशंसक 'मिर्जापुर 3' की रिलीज तारीख का इंतजार कर रहे हैं, वहीं इससे जुड़ी एक महत्तवर्पूण खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट
'मिर्जापुर 3' में हुई पल्लव सिंह की एंट्री
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'मिर्जापुर 3' में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है, जो कहानी में एक अहम मोड लेकर आएगा।
अभिनेता पल्लब सिंह इस सीरीज की स्टार कास्ट से जुड़ गए हैं। फिलहाल उनके किरदार के नाम से पर्दा नहीं उठा है।
सीरीज में पल्लव एक ऐसे कवि का किरदार निभाएंगे, जो रुहानी कविताएं लिखता है, लेकिन जो भी उससे पंगा लेता है, उसके लिए पल्लव एक खूंखार रूप ले लेता है।
मिर्जापुर 3
इस बार नजर नहीं आएंगे 'मुन्ना भइया'
'मिर्जापुर 3' की स्टारकास्ट की बात करें तो इस सीजन में शो की शान रहे दिव्येन्दु शर्मा नजर नहीं आएंगे।
नए सीजन के प्लॉट में उनका किरदार मुन्ना त्रिपाठी शामिल नहीं है। पिछले दोनों सीजन की स्टारकास्ट नए सीजन में नजर आएंगे।
'मिर्जापुर 3' में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, विवान सिंह, ईशा तलवार, शाहनवाज प्रधान, राजेश तैलांग, शीबा चड्ढा, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा जैसे कलाकार अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे।