लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक ने 'मिर्जापुर 2' के मेकर्स को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब रिलीज होते ही जहां एक ओर इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई, वहीं अब यह सीरीज कानूनी पचड़ों में भी फंस गई है। दरअसल, पांच दशक से अपने जासूसी उपन्यासों के जरिए करोड़ों लोगों के दिलों में राज कर रहे हिन्दी लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक ने सीरीज के निर्माताओं पर मानहानि का आरोप लगाया है।
तीसरे एपिसोड में किया गया पाठक के उपन्यास का गलत इस्तेमाल
दरअसल, पाठक का कहना है सीरीज के तीसरे एपिसोड में उनके उपन्यास 'धब्बा' का गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है। जिस कारण उन्होंने निर्माताओं पर मानहानि का केस दायर करने की चेतावनी दी। उन्होंने ट्विटर पर अपने इस शिकायत पत्र में दावा किया है कि एक सीन में फिल्म के पात्र सत्यानंद त्रिपाठी (कुलभूषण खरबंदा) उनका उपन्यास 'धब्बा' पढ़ रहे हैं। जिसके वॉयस ओवर में कुछ ऐसी अश्लील बातें सुनी जा रही हैं, जिनका उपन्यास से कोई लेना-देना नहीं है।
छवि खराब करने की हो रही है कोशिश- पाठक
81 वर्षीय लेखक के अनुसार, 'धब्बा' का हवाले देते हुए सीन में जिस बलदेव राज नाम के पात्र का जिक्र किया है, उसकी उन्होंने इसमें कोई बात ही नहीं की है। उन्होंने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि सीरीज में उनके उपन्यास को दिखाए जाने से पहले मेकर्स ने उनकी अनुमति लेना भी जरूरी नहीं समझा। लेखक का कहना है कि ऐसा लगता है कि उनकी पांच दशकों की छवि खराब करने की कोशिश हो रही है।
सुरेंद्र मोहन पाठक ने किया ट्वीट
शो के लेखकों ने की पाठक से बात
पाठक का कहना है नोटिस के बाद उन्हें शो के लेखकों की ओर से कॉल किया गया है। जिसमें उन्होंने वादा दिया है कि वह इस सीन में से वॉयस ओवर हटा देंगे। लेखकों मे पाठक यह भी कहा कि वह भी उनके प्रशंसक हैं।
सीरीज में नजजर आए ये सितारे
गौरतलब है कि 10 एपिसोड की वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' में भी पहले सीजन की तरह की लोगों का खून बहाया जा रहा है। 'मिर्जापुर 2' में पंकज त्रिपाठी, देव्येंदू शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, कुलभूषण खरबंदा तो अब भी मुख्य किरदार में ही हैं। इनके अलावा इस सीजन में लिलीपुट, अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु पेनयुली और मेघना मलिक जैसे सितारों की भी एंट्री हुई है। अब फैंस को इसी सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।
इस खबर को शेयर करें