शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने पहनी बेहद महंगी ड्रेस, लाखों में है कीमत
शाहिद कपूर ने भले ही किसी अभिनेत्री से शादी ना की हो, लेकिन उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने बिना अभिनय किए ही अच्छा-खासा नाम हासिल कर लिया है। मीरा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनके प्रशंसक भी दुनियाभर में मौजूद हैं। मीरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह गुलाबी और सफेद रंग की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
1 लाख रुपये से अधिक है कीमत
अब हर शख्स मीरा की इस ड्रेस की कीमत जानने के लिए बेताब है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मीरा की इस ड्रेस की कीमत 1.35 लाख रुपये है। मीरा और शाहिद की जोड़ी को आज बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में गिना जाता है। शाहिद पहली बार मीरा से तब मिले थे, जब वह फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग कर रहे थे। मीरा और शाहिद की शादी 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थीं।