Page Loader
मिनिषा लांबा ने शादी के पांच साल बाद पति रयान से लिया तलाक, खुद दी जानकारी

मिनिषा लांबा ने शादी के पांच साल बाद पति रयान से लिया तलाक, खुद दी जानकारी

Aug 04, 2020
03:58 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हैं। अब खबर आई है कि मिनिषा ने पति रयान थाम से तलाक ले लिया है। अभिनेत्री ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना है कि वह रयान से कानूनी तौर पर अलग हो गई हैं। पिछले दो सालों से खबरें आ रही थीं कि मिनिषा और उनके पति के बीच मनमुटाव चल रहा है और दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।

तोड़ी चुप्पी

पहली बार तलाक की खबरों पर बोलीं मिनिषा

मिनिषा ने अपने तलाक की खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए TOI को बताया, "रयान और मैं आपसी सहमती से अलग हो गए हैं। अब कानूनी कार्रवाई भी पूरा हो चुकी है।" यह पहली बार है जब मिनिषा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कोई बयान दिया है। इससे पहले उन्होंने कभी सोशल मीडिया पर भी ऐसा कोई पोस्ट शेयर नहीं किया जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सके कि इनकी शादी में कोई परेशानी चल रही है।

शादी

पांच साल पहले हुई थी शादी

गौरतलब है कि मिनिषा और रयान की मुलाकात 2013 में जुहू के एक नाइट क्लब में हुई थी। इसके बाद दोनों ने दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 6 जुलाई, 2015 में शादी कर ली। इनकी शादी में केवल दोनों के परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। इस शादी का खुलासा भी तब हुआ जब सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं। हाल ही में इनकी शादी को पांच साल पूरे हुए हैं।

जानकारी

जानिए कौन हैं रयान

रयान पेशे से होटल के बिजनेस में हैं। रयान के लिए कहा जा सकता है कि वह एक सफल बिजनेसमैन हैं। इसके अलावा कम ही लोग जानते हैं रयान थाम बॉलीवुड अदाकारा पूजा बेदी के कजिन हैं।

वर्क फ्रंट

काफी समय से फिल्मी इंडस्ट्री से दूर हैं मिनिषा

मिनिषा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने वर्ष 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'यहां' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 'हनीमून ट्रेवल', 'बचना ऐ हसीनों' और 'किडनैप' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बनीं। मिनिषा को पिछली बार 2018 टीवी सीरियल 'इंटरनेट वाला लव' में देखा गया था। काफी समय से उन्होंने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से दूर कर लिया है। इसके अलावा लीड एक्ट्रेस के तौर पर भी नहीं देखा जा रहा।