Page Loader
मिलिंद सोमन की 'फ से फैंटेसी' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज 
मिलिंद सोमन की 'फ से फैंटेसी' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@milindrunning)

मिलिंद सोमन की 'फ से फैंटेसी' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज 

Aug 11, 2023
03:27 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी वेब सीरीज 'फ से फैंटेसी' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें स्मरण साहू, न्यारा बनर्जी, दिव्या अग्रवाल और अर्जित तनेजा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने शुक्रवार (11 अगस्त) को 'फ से फैंटेसी' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो रोमांस और सस्पेंस से भरपूर है। इसका प्रीमियर 17 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म को जियो सिनेमा पर किया जाएगा।

वेब सीरीज

'फ से फैंटेसी' में नजर आएंगे ये कलाकार

जियो सिनेमा ने ट्विटर पर 'फ से फैंटेसी' का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'थोड़ा रोमांस और थोड़ा मसाला- नॉटी वास्तव में अच्छा होने वाला है।' इसमें अनुज सचदेवा, अंकिता कोंवर और नामिक पॉल भी हैं। बता दें, मिलिंद पिछली बार 'लकड़बग्घा' में नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है। इन दिनों मिलिंद को 'वन फ्राइडे नाइट' में देखा जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट