विद्या बालन की 'द डर्टी पिक्चर' का आएगा सीक्वल? निर्देशक मिलन लूथरिया ने कही ये बात
2011 में आई विद्या बालन की 'द डर्टी पिक्चर' को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। इसमें इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन शाह भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। इसका निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया था। दर्शक पिछले काफी वक्त से 'द डर्टी पिक्चर' के सीक्वल की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, इसके दूसरे भाग को लेकर किसी तरह की कोई खबर नहीं आई है। अब लूथरिया ने 'द डर्टी पिक्चर' के सीक्वल बनाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
मेरा सीक्वल बनाने का कोई इरादा नहीं है- लूथरिया
लूथरिया ने 'द डर्टी पिक्चर' के सीक्वल की सभी खबरों को खारिज कर दिया है। इंडिया टूडे के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं 'द डर्टी पिक्चर' का सीक्वल नहीं बना रहा हूं। मुझे दर्शकों को जो देना था, मैंने दे दिया है। मीडिया में अटकलें लगाई गई हैं, लेकिन मेरा सीक्वल बनाने का कोई इरादा नहीं है। मैं 'द डर्टी पिक्चर' को दोबारा देखना चाहता हूं। यह बहुत खास फिल्म थी और यह बहुत अच्छे समय पर आई थी।"
आखिरी बार 'नीयत' में नजर आई थीं विद्या
काम के मोर्चे पर बात करें तो विद्या को पिछली बार 'नीयत' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'नीयत' ने टिकट खिड़की पर महज 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'नीयत' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया था, जबकि 'नीयत' की कहानी अनु, गिरवाणी ध्यानी, अद्वैत कला और प्रिया वेंकटरमन ने मिलकर लिखी थी।