
मीका सिंह को पाकिस्तानी प्रशंसक ने उपहार में दी रोलेक्स घड़ी, करोड़ों में है इसकी कीमत
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने गायक मीका सिंह का एक सामने आया है, जो सोशल मीडिय पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में मीका अमेरिका के बिलोक्सी में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देते नजर आ रहे हैं और उनके प्रशंसक खूब मस्ती कर रहे हैं।
इस दौरान मीका के एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने उन पर महंगे तोहफों की बरसात की।
मीका और उनके प्रशंसक का यह वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
उपहार
मीका ने प्रशंसक को लगाया गले
पाकिस्तानी प्रशंसक ने मीका को रोलेक्स घड़ी उपहार में दी, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इसके अलावा उन्होंने गायक को हीरे की अंगूठी और एक मोटी सफेद सोने की चेन भेंट में दी। इसके बाद मीका ने प्रशंसक का अभिवादन किया और उन्हें गले लगाया।
गौरतलब है कि मीका 'सावन में लग गई आग', 'सिंह इज किंग', 'मौजा ही मौजा', 'दिल में बजी गिटार' और 'पार्टी तो बनती है' जैसे गानों के लिए जाना जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Mika Singh showered with love and luxury! ❤️ The singer-songwriter received lavish gifts, including a Rolex watch, from his dedicated Pakistani fans. #MikaSingh #Concert #FanLove #LuxuryGifts #InternationalTour
— Filmyape (@Filmyape) November 14, 2024
Instagram Username:@mikasingh pic.twitter.com/OrCXxXgBRN