मीका सिंह को वर्ल्ड टूर स्थगित करने से हुआ 15 करोड़ रूपये का नुकसान
गायक मीका सिंह के लिए बीते कुछ दिन बेहद कठिन रहे। वह वर्ल्ड टूर पर थे और लगातार शो कर रहे थे। इसी बीच उनकी सेहत खराब हो गई और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अपनी यात्रा रोककर अपने आने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित करने पड़े। मीका के लिए टूर स्थगित करना एक कठिन फैसला था। अब उन्होंने जानकारी दी है कि इसकी वजह से उन्हें करीब 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
इन देशों में थे कार्यक्रम
मीका अपने वर्ल्ड टूर के बीच में थे। वह अमेरिका में लगातार यात्रा कर रहे थे। यात्रा की थकान की वजह से वह बीमार हो गए। इसके बाद उन्हें अपने सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बाली के शो रद्द करने पड़े। खराब सेहत के कारण वह भारत भी नहीं लौट पाए सके थे। डॉक्टरों ने उन्हें लंबी यात्रा से बचने और आराम करने की सलाह दी थी। मीका ने कुछ आयोजकों के पैसे भी लौटा दिए हैं।
इस वजह से बिगड़ी तबीयत
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, "हम लैंड करने के थोड़ी ही देर बाद वेन्यू पर चले जाते थे। पिछला शो डल्लास में था। वहां थोड़ा ठंडा-गरम हो गया। इससे मेरे गले पर बुरा असर पड़ा। मैं पहले ही थका हुआ था। मैंने यह फैसला टालने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने मुझे 25 घंटे की ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने से मना कर दिया। इससे मेरी सेहत और खराब हो सकती थी। मैं इसलिए भारत भी नहीं आ पाया।"
10-15 करोड़ का हुआ नुकसान
मीका ने शो रद्द होने से हुए आर्थिक नुकसान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "हमें करीब 10-15 करोड़ का नुकसान हुआ है क्योंकि हमारे लगातार शो थे। मुझे खुशी है कि सभी ने हमारा सहयोग किया। मेरे प्रशंसकों ने भी मेरी स्थिति समझी। मुझे इसे स्थगित करना बेहतर लगा, बजाय लाइव शो के नाम पर सीडी लगाकर लिप सिंक करने के। आज तक की सारी मेहनत और सम्मान खराब हो जाता।"
मीका ने लिया यह सबक
मीका अब ठीक महसूस कर रहे हैं और काम पर जल्द वापसी करेंगे। वह जल्द ही रिकॉर्डिंग शुरू कर देंगे, जिससे इस आर्थिक नुकसान की भरपाई हो सके। स्थगित हुए शो अब अगले साल जनवरी या फरवरी में होंगे। इस घटना से सबक लेते हुए मीका ने कहा कि अब वह कभी भी एक ही टूर में एक साथ कई जगहों को शामिल नहीं करेंगे। यह थका देता है और सबका नुकसान होता है।