Page Loader
'मेट्रो... इन दिनों': OTT पर कहां देख पाएंगे सारा अली खान की ये फिल्म? 
सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे 'मेट्रो... इन दिनों' (तस्वीर: एक्स/@TSeries)

'मेट्रो... इन दिनों': OTT पर कहां देख पाएंगे सारा अली खान की ये फिल्म? 

Jul 03, 2025
02:56 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान अनुराग बसु ने संभाली है। उन्हें 'बर्फी' और 'लाइफ इन ए... मेट्रो' जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। सारा इन दिनों फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब 'मेट्रो... इन दिनों' की OTT रिलीज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। आइए जानें आप यह फिल्म OTT पर कहां पाएंगे।

रिपोर्ट

नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे फिल्म 

OTT प्ले की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल इस फिल्म की OTT की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का प्रीमियर अगस्त, 2025 के मध्य तक हो सकता है। निर्माताओं की ओर से जल्द इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी।

मेट्रो... इन दिनों

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

'मेट्रो... इन दिनों' में सारा की जोड़ी आदित्य रॉय कपूर के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। सारा और आदित्य के अलावा इस फिल्म नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। बता दें कि अनुराग इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और तानी बसु के साथ मिलकर कर रहे हैं।