
मेट गाला: जानिए फैशन की दुनिया के 'ऑस्कर' के बारे में सब कुछ
क्या है खबर?
2 मई को फैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट 'मेट गाला' का आयोजन हुआ। कोरोना महामारी के कारण 2020 में इसका आयोजन नहीं हो पाया था।
पिछले साल भी इस कार्यक्रम को धूमधाम से नहीं मनाया जा सका। हालांकि, सितंबर में एक छोटे से इवेंट में इसका आयोजन किया गया।
अब आखिरकार परंपरागत तरीके से 'मेट गाला' का भव्य आयोजन हुआ। इसे फैशन की दुनिया का 'ऑस्कर' कहा जा सकता है।
आइए इसके बारे में जानते हैं।
पृष्ठभूमि
क्या होता है 'मेट गाला' इवेंट?
'मेट गाला' को कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बेनिफिट या मेट बॉल के नाम से भी पुकारा जाता है।
बसंत ऋतु की शुरुआत में हर साल इस इवेंट का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाता है।
यह एक खास प्रकार का चैरिटी इवेंट है, जिसमें दुनियाभर के कलाकार रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाते हैं।
इस इवेंट की शुरुआत 1984 में फैशन प्रचारक एलिनोर लैम्बर्ट द्वारा की गई थी।
थीम
इस साल के इवेंट की थीम क्या रही?
'मेट गाला' की हर एक साल अलग-अलग थीम होती है। इस साल इस इवेंट की थीम 'इन अमेरिका: एन एंथोलॉजी ऑफ फैशन' है। इस बार का ड्रेस कोड 'गिल्डेड ग्लैमर एंड व्हाइट टाई' है।
2022 में इस इवेंट का थीम ऐसे फैशन पर केंद्रित है, जिसका इस्तेमाल सभी लोग कर सकते हैं।
कहा जा रहा है कि इस बार फैशन शो में डिजाइनर्स ऐसे कपड़ों को प्रदर्शित करेंगे, जिनका अमेरिकी डिजाइन वर्ल्ड की उन्नति में खास योगदान रहा है।
जानकारी
कब और कहां देखा जा सकता है यह इवेंट?
'मेट गाला' की शुरुआत भले सोमवार को होगी, लेकिन इसे भारत में 3 मई को देखा जा सकता था। भारतीय समयानुसार मंगलवार की सुबह 03:30 बजे यह कार्यक्रम हुआ। www.Vogue.com पर इसका सीधा प्रसारण किया गया।
संभावित मेहमान
इस साल 'मेट गाला' में शामिल हुए ये सितारे
'मेट गाला' में कौन-कौन से कलाकार शामिल होंगे, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
रिपोर्ट की मानें तो इस कार्यक्रम में दुनियाभर के दिग्गज कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।
कहा जा रहा है कि इस इवेंट में कैटी पेरी, जेम्मा चैन, किम कार्दशियन, कोले कार्दशियन, कॉर्टनी कार्दशियन, क्रिस जेनर, केंडल जेनर और काइली जेनर, जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक, सिडनी स्वीनी, मेगन थे स्टैलियन और बेला हदीद जैसे सेलेब्स शामिल होंगे।
टिकट
इवेंट में शामिल होने के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं सितारे
'मेट गाला' में एंट्री पाने के लिए सेलेब्स लाखों रुपये खर्च करते हैं। शुरुआती दौर में इसके टिकट 50 अमेरिकी डॉलर में मिलते थे। धीरे-धीरे टिकट का मूल्य 1,000 डॉलर तक पहुंच गया।
1995 में संपादक अन्ना विंटोर के हस्तक्षेप के बाद इसके टिकट के मूल्य बढ़े।
इस फैशन इवेंट के प्रत्येक सीट की कीमत 30,000 डॉलर हो सकती है। जो टेबल डिजाइनर खरीदते हैं, उसकी कीमत 2 लाख 75 हजार डॉलर तक जा सकती है।
जानकारी
जानिए कौन-कौन हैं इस इवेंट के होस्ट
'मेट गाला' में रेजिना किंग, ब्लेक लाइवली, रयान रेनॉल्ड्स और लिन-मैनुअल मिरांडा होस्ट की भूमिका में दिखाई देंगे। वोग की प्रधान संपादक अन्ना विंटोर की मंजूरी के बाद ही इस इवेंट में शामिल होने के लिए मेहमानों को आमंत्रण भेजा जाता है।
प्रतिबंध
धूम्रपान और सेल्फी लेने की होती है मनाही
इस इवेंट में शामिल होने वाले कलाकारों को सख्त नियमों का पालन करना होता है। एक बार इवेंट में प्रवेश कर जाने के बाद मशहूर हस्तियों को सेल्फी लेने की अनुमति नहीं है।
इसके पीछे वजह यह है कि आयोजक इस इवेंट को एकदम कूल बनाए रखना चाहते हैं। हालांकि, 2017 में काइली जेनर ने बाथरूम में जाकर सेल्फी क्लिक की थी। इसके बाद काफी बवाल मचा था।
सेलेब्स इस इवेंट के अंदर धूम्रपान भी नहीं कर सकते।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछले साल 'मेट गाला' में इकलौती भारतीय सुधा रेड्डी शामिल हुई थीं। वह अरबपति मेघा कृष्णा रेड्डी की पत्नी हैं। उनसे पहले प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और ईशा अंबानी जैसी हस्तियां इस इवेंट में शिरकत कर चुकी हैं।