
मेट गाला 2025: काले रंग का गाउन पहन छाईं कियारा आडवाणी, यहां देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। फिल्म-दर-फिल्म उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है।
इन दिनों वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्द ही मां बनने वाली हैं।
अब इस बीच कियारा ने फैशन की दुनिया का सबसे बड़े कार्यक्रम मेट गाला में कदम रखा है।
वह रेड कार्पेट पर फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया गाउन पहनकर पहुंचीं।
तस्वीरें
सामने आईं तस्वीरें
मेट गाला से कियारा का लुक सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सामने आईं तस्वीरों में वह काले रंग का गाउन पहने नजर आ रही हैं।
इस दौरान वह अपना बेबी बंप फ्लॉट करती दिखीं। कियारा इस गाउन में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
पिछले साल कियारा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अपनी पकड़ मजबूत करती दिख रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
You did great, MAMA. ♥️#KiaraAdvani’s iconic MET Gala debut also marked her as the first Indian actress to walk the carpet with a baby bump.#Trending pic.twitter.com/OJs8Zk4UUE
— Filmfare (@filmfare) May 5, 2025