Page Loader
मेट गाला 2024 में छाया ईशा अंबानी का देसी लुक, इतने घंटे में तैयार हुई साड़ी 
मेट गाला 2024 में छाया ईशा अंबानी का देसी लुक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ishapiramalambani)

मेट गाला 2024 में छाया ईशा अंबानी का देसी लुक, इतने घंटे में तैयार हुई साड़ी 

May 07, 2024
10:45 am

क्या है खबर?

फैशन जगत का सबसे बड़ा कार्यक्रम माना जाने वाला मेट गाला 2024 का भव्य आगाज न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट हो चुका है, जिसमें भारत की तरफ से आलिया भट्ट के अलावा ईशा अंबानी भी शामिल हो रही हैं। मुकेश अंबानी की बेटी फैशन के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। मेट गाला में ईशा ने गोल्डन रंग की खूबसूरत साड़ी गाउन पहना था। इस लंबे ट्रेल वाली साड़ी में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।

ईशा

भारतीय डिजाइनर राहुल मिश्रा ने डिजाइन की साड़ी 

ईशा की इस साड़ी को राहुल मिश्रा ने डिजायन किया है, जिसे बनाने में लगभग 10,000 घंटे लगे थे। ईशा की इस साड़ी पर जितनी भी कढ़ाई की गई है, वह सब कारीगरों ने अपने हाथों से की है। इस साल की मेट गाला का थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' के मुताबिक ईशा के ड्रेस पर कई तितलियां भी डिजाइन की गई हैं। ईशा का यह लुक अभिनेत्री जाह्ववी कपूर को भी बहुत पसंद आ रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें