कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देखें फिल्म
क्या है खबर?
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' को 12 जनवरी, 2024 को हिंदी के साथ तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब 'मेरी क्रिसमस' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का प्रीमियर 8 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हो रहा है।
जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
मेरी क्रिसमस
श्रीराम राघवन ने किया फिल्म का निर्देशन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'मेरी क्रिसमस' को नेटफ्लिक्स ने 60 करोड़ रुपये में खरीदा है।
इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जो 'अंधाधुन' और 'बदलापुर' जैसी फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं। रमेश तौरानी, जया तौरानी, संजय राउतराय और केवल गर्ग इसके निर्माता हैं।
फिल्म में राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर ने मेहमान की भूमिका निभाई है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'मेरी क्रिसमस' ने 18.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Official - #MerryChristmas to stream on Netflix from tomorrow 📺 pic.twitter.com/omUQR0CFY1
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) March 7, 2024