अर्जुन कपूर की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' सिनेमाघरों के बाद OTT पर कहां होगी रिलीज?
क्या है खबर?
काफी समय से अर्जुन कपूर फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' को लेकर चर्चा में हैं। आखिरकार उनकी यह फिल्म आज यानी 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसमें भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं।
तीनों की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है, वहीं समीक्षकों की ओर से भी फिल्म को हरी झंडी मिली है।
अब 'मेरे हस्बैंड की बीवी' की OTT रिलीज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
रिपोर्ट
OTT पर कहां देख पाएंगे यह फिल्म?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'मेरे हस्बैंड की बीवी' के OTT राइट्स डिज्नी+ हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं। लिहाजा यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक दे सकती है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म का प्रीमियर अप्रैल के अंत तक हो सकता है।
कहा जा रहा है कि निर्माताओं और डिज्नी+ हॉटस्टार के बीच अच्छा सौदा हुआ है। फिलहाल निर्माताओं की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।
मेरे हस्बैंड की बीवी
मुदस्सर अजीज ने किया फिल्म का निर्देशन
'मेरे हस्बैंड की बीवी' का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है, जिन्हें 'पति पत्नी और वो', 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वाशु भगनानी और जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं।
हर्ष गुजराल भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। वह अजुर्न के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। खास बात यह है कि उन्होंने इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है।