चिरंजीवी ने जन्मदिन पर किया अपनी नई फिल्म 'मेगा 157' का ऐलान, पहला पोस्टर भी जारी
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी आज (22 अगस्त) अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के खास अवसर पर प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, यूवी क्रिएशन्स ने चिरंजीवी की अगली फिल्म 'मेगा 157' की घोषणा कर दी है। इसका निर्देशन वशिष्ठ द्वारा किया जाएगा, जिन्होंने 'बिंबिसार' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। इसके साथ निर्माताओं ने 'मेगा 157' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जो काफी दिलचस्प लग रहा है।
निर्माताओं ने चिरंजीवी को दी जन्मदिन की बधाई
यूवी क्रिएशन्स ने ट्विटर पर 'मेगा 157' का पहला पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस बार यह ब्रह्मांड से परे है। पांचों तत्व मेगास्टार के लिए एकसाथ इकट्ठा होंगे।' इसके बाद उन्होंने अभिनेता को जन्मदिन की बधाई भी दी है। 'मेगा 157' यूवी क्रिएशन के बैनर तले और वी वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति और विक्रम रेड्डी द्वारा बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी। मेगा 157' चिरंजीवी के करियर की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है।