क्या बॉलीवुड से रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं अमिताभ बच्चन? उनके ब्लॉग से लग रहें कयास
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन पिछले पांच दशक से बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं।
सदी के महानायक 77 साल की उम्र में भी बिना ब्रेक के लगातार काम कर रहे हैं।
आज भी बिग बी बिना रीटेक लिए बड़े से बड़ा शॉट एक बार में पूरा कर देते हैं। लेकिन अब शायद बिग बी रिटायर होने के बारे में सोच रहे हैं।
इस बात के कयास बिग बी के हालिया ब्लॉग से लगाए जा रहे हैं।
जानकारी
'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के लिए मनाली में हैं बिग बी
मालूम हो कि बिग बी, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' का हिस्सा हैं। हाल ही में अमिताभ इसी की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे। वहां से अमिताभ ने ब्लॉग लिख कर अपना अनुभव साझा किया।
ब्लॉग
बिग बी ने अपने ब्लॉग में क्या लिखा?
मेगास्टार ने अपने ब्लॉग में मनाली तक के सफर के बारे में लिखा, 'मुझे यहां इस छोटी सी खूबसूरत जगह पर कार से पहुंचने में 12 घंटे लग गए। यहां सड़कें अच्छी नहीं हैं, कमरे और वातावरण भी अलग है।'
बिग बी ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, 'मुझे अब रिटायर हो जाना चाहिए। मेरा दिमाग कुछ और सोच रहा है और उंगलियां कुछ और... यह शायद एक इशारा है।'
जानकारी
शायद रिटायर होने का सोच रहे हैं बिग बी!
ऐसे में बिग बी के ब्लॉग से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अब वह रिटायर होने का सोच रहे हैं। पिछले दिनों भी वह बीमार पड़ गए थे और बीमारी की वजह से कई दिनों तक अस्पताल में भी थे।
फिल्म
'ब्रह्मास्त्र' में बिग बी का रोल काफी अहम
कहा जा रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र' में बिग बी का रोल काफी अहम है। वह मनाली फिल्म का क्लाइमेक्स शूट करने गए हैं।
इसके लिए रणबीर और आलिया पहले ही मनाली पहुंच चुके हैं। दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट हुए थे।
'ब्रह्मास्त्र' को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। करण जौहर फिल्म को प्रो़ड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म में मौनी रॉय और नागार्जुन भी अहम किरदारों में हैं।
जानकारी
कई फिल्मों का हिस्सा हैं बिग बी
बिग बी के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस समय वह 'कौन बनेगा करोड़पति 11' को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वह 'गुलाबो सिताबो' और 'चेहरे' का भी हिस्सा हैं। वह मराठी फिल्म 'आणि सीडी' और कन्नड़ फिल्म 'बटरफ्लाई' में भी नज़र आएंगे।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करते बिग बी
व्यक्तिगत
यूं ही आगे बढ़ता रहे 'शहंशाह' का कारवां!
बिग बी के रिटारमेंट के कयासों से ही फैन्स काफी दुखी हैं। हालांकि, हमारा मानना है कि बिग बी के 'शहंशाह' का कारवां हमेशा आगे बढ़ता रहे और वह दर्शकों का मनोरंजन करते रहेे जैसे वह पिछले पचास सालों से कर रहे हैं।