
मोहनलाल की बेटी विस्मया मोहनलाल से मिलिए, जो अभिनय की दुनिया में रख रहीं कदम
क्या है खबर?
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की बेटी विस्मया मोहनलाल अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनकी पहली फिल्म के निर्देशन की कमान मलयालम के लोकप्रिय निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। बीते दिन विस्मया की पहली फिल्म 'थुडक्कम' का ऐलान किया गया था, जिसके बाद से ही उनकी खूब चर्चा हो रही है। हर कोई विस्मया के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं। आइए जानें आखिर विस्मया हैं कौन।
परिचय
लेखिका के रूप में जानी जाती हैं विस्मया
विस्मया सुपरस्टार मोहनलाल और उनकी पत्नी सुचित्रा मोहनलाल की छोटे बेटी हैं। उनका जन्म 27 मार्च, 1991 को केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था। विस्मया अपने पिता मोहनलाल और भाई प्रणव मोहनलाल के नक्शे कदम पर चलने रही हैं, जिन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में खुद को बेहतरीन अभिनेता के रूप में स्थापित कर लिया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि विस्मया एक लेखिका हैं। वह पहले ही 'ग्रेन्स ऑफ स्टारडस्ट' नाम की एक किताब प्रकाशित कर चुकी हैं।
ट्रांसफ्रोमेशन
मार्शल आर्टिस्ट भी हैं विस्मया
विस्मया ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले 22 किलो वजन कम किया है। उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। बता दें, विस्मया एक प्रशिक्षित मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने 'मय थाई' और 'कुंग फू' जैसी कलाओं में विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त किया है। विस्मया की पहली फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आशिर्वाद सिनेमा के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता एंटनी पेरुंबवूर हैं।