Page Loader
जूनियर NTR के फैंस ने दी मीरा चोपड़ा को रेप की धमकी, महिला आयोग पहुंचा मामला

जूनियर NTR के फैंस ने दी मीरा चोपड़ा को रेप की धमकी, महिला आयोग पहुंचा मामला

Jun 03, 2020
06:49 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकार और प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर उन्हें गालियों और दुष्कर्म जैसी धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मीरा ने हाल ही में ट्विटर पर अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन रखा था। इस दौरान कई लोग उनसे सवाल कर रहे थे। इसी बीच मीरा के एक जवाब पर यूजर्स भड़क पड़े।

विवाद

जूनियर NTR पर दिए जवाब को सुनकर भड़क पड़े फैंस

इस सेशन के दौरान एक फैन ने सुपरस्टार जूनियर NTR के बारे में सवाल किया। मीरा ने जवाब में कहा, 'मैं उन्हें नहीं जानती और ना ही मैं उनकी फैन हूं।' बस फिर क्या था, उनका यह जवाब NTR के फैंस को इतना बुरा लगा कि उन्होंने मीरा को खूब खरी-खोटी सुनानी शुरु कर दी। यहां तक कि कई लोगों ने तो मीरा को रेप की धमकी तक दे डाली।

मदद

मीरा ने महिला आयोग का सहारा

मीरा किसी भी धमकी से घबराई नहीं। उन्होंने इनका डटकर सामना करते हुए गालियों वाले ट्विट्स में हैदराबाद पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग भी टैग किया है। अब आखिरकार महिला आयोग ने इस पर एक्शन लेते हुए मामला तेलंगाना पुलिस में पहुंचाया और उनसे रिपोर्ट भी मांगी है। NCW ने अपने एक ट्वीट में बताया कि यह मामला तेलंगाना पुलिस को सौंप दिया गया है। साथ ही साइबर सेल में भी इसकी रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।

धन्यवाद

मीरा ने किया NCW का शुक्रिया

रेखा शर्मा ने महिला सुरक्षा विंग की DIG बी सुमति से मामले की पूरी रिपोर्ट NCW को भेजने के लिए कहा है। इस पर मीरा ने महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का शुक्रिया भी अदा किया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'महिलाओं की सुरक्षा के साथ अक्सर खिलवाड़ होता रहा है, लेकिन आप जैसे लोगों से हमेशा पूरा सपोर्ट और हिम्मत मिलती है।' हालांकि, इस दौरान भी मीरा को धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है।

ट्विटर पोस्ट

मीरा ने की NCW की सराहना

NTR पर सवाल

जूनियर NTR की चुप्पी पर उठे सवाल

मामला इतना बढ़ जाने के बावजूद जूनियर NTR की चुप्पी पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं। वहीं मीरा भी उनके चुप्प रहने से हैरान हैं। उन्होंने इस पर अपने ट्वीट में लिखा, 'यही मेरी चिंता है। इन सितारों को साइबर बुलिंग और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले फैन क्लब्स के बारे में खुलकर बात करने से कौन सी चीजें रोक रही हैं? क्या उन्हें परवाह नहीं है या फिर उनमें हिम्मत नहीं बची।'

ट्विटर पोस्ट

मीरा ने जूनियर NTR पर ट्वीट

जानकारी

पिछली बार पिता के कारण सुर्खियों में आई थी मीरा

मीरा हाल ही में उस समय सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने दिल्ली में उनके पिता के साथ कुछ गुंडों ने चाकू की नोंक पर लूटपाट की गई थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे। मीरा अपने एक ट्वीट में बताया था कि उन्होंने FIR दर्ज करवा दी है। उनके पिता के साथ यह घटना 5 मई को हुई थी। जब वह टहलने के लिए बाहर निकले थे।

वर्क फ्रंट

दक्षिण भारतीय फिल्मों का मशहूर चेहरा बन चुकी हैं मीरा

गौरतलब है कि मीरा ने 2005 में आई तमिल फिल्म 'Anbe Aaruyire' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से ही वह लगातार कई तमिल और तेलुगू फिल्मों का हिस्सा बनीं। इसके अलावा मीरा ने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम किया है। उन्हें 'गैंग ऑफ घोस्ट' और '1920 लंदन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पिछली बार उन्हें अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की 'सेक्शन 375' में देखा गया था।