मीना कुमारी की जिंदगी को दर्शकों के सामने लाने की तैयारी, बनेगी वेब सीरीज
बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमारी की असल जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी चीजे हैं जिसे जानने के लिए आज भी लोग बेताब रहते हैं। इसी उत्सुकता को देखते हुए अब मीना कुमारी की जिंदगी को पर्दे पर उतारने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स की प्रभलीन कौर इस कहानी को वेब सीरीज के रूप में दर्शकों के सामने हाजिर करने जा रही हैं।
अश्विनी भटनागर की किताब पर आधारित होगी कहानी
इस सीरीज को अनुभवी प्रिंट पत्रकार अश्विनी भटनागर की किताब 'महजबीन ऐज मीना कुमारी' पर बनाया जा रहा है, जिसके अधिकार भी प्रभलीन ने हासिल कर लिए हैं। इस सीरीज में मीना कुमारी की जिंदगी के तमाम पहलुओं को दिखाया जाएगा। वहीं, किताब की बात करें तो यह पाठकों को मीना कुमारी की जिंदगी के भावनात्मक पहलू दिखाती है, इसमें उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के विभिन्न विकास के बारे में चर्चा की गई है।
मीना की बायोपिक पर काम करना सपना सच होने जैसा- प्रभलीन
कोई मोई की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रभलीन का कहना है, "मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है, क्योंकि मीना कुमारी की जिंदगी से सुंदर और बड़ा और कुछ नहीं हैं। सीरीज को सच्चाई के करीब दिखाने के लिए हमने हिन्दी फिल्म पत्रकारिता के सर्वश्रेष्ठ लोगों की मदद ली है ताकि हम सही तथ्यों को दिखा पाएं।" उन्होंने बताया, "शुरुआत हम वेब सीरीज से कर रहे हैं, इसके बाद हम मीना कुमारी पर एक फीचर फिल्म भी बनाएंगे।"
प्रभलीन के साथ काम करने को लेकर खुश हैं अश्विनी
प्रभलीन का कहना है वह अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं। वहीं, इस प्रोजेक्ट को लेकर अश्विनी ने कहा, "प्रभलीन के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर मैं बेहद खुश हूं। उन्हें चुनौतिपूर्ण सामाग्रियों के लिए जाना जाता है।" उन्होंने कहा, "इस सीरीज में बेशक मीना कुमारी की जिंदगी से जुड़े दूसरे तथ्यों पर भी ध्यान दिया जाएगा, लेकिन उनकी जिंदगी का पहला प्रमाणित चित्रण मेरी किताब में ही है।"
कलाकारों को लेकर नहीं हुआ ऐलान
फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस वेब सीरीज का निर्देशन कौन करने वाला है। इसके अलावा निर्माताओं ने सीरीज की स्टार कास्ट का भी खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज में मीना कुमारी के करियर और जिंदगी में हुए कई विवादों को दर्शकों के सामने पेश किया जाने वाला है। ऐसे में दर्शकों में इस वेब सीरीज को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई है।
पहले भी आ चुकी हैं मीना कुमारी की बायोपिक की खबरें
बता दें कि इससे पहले भी कई बार मीना कुमारी की बायोपिक बनाने को लेकर खबरें सामने आ चुकी हैं। लेकिन कभी भी यह योजना सफल नहीं हो पाई। अब प्रभलीन कौन ने इसे बनाने की जिम्मेदारी उठाई है।
इन फिल्मों के मशहूर हैं मीना कुमारी
मीना कुमारी आज भी 'साहिब बीवी और गुलाम', 'पाकीजा', 'मेरे अपने', 'बैजू बावरा', 'दिल अपना और प्रीत पराई', 'दिल एक मंदिर' और 'काजल' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के जानी जाती हैं। मीना कुमारी ने 31 मार्च, 1972 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह सिर्फ 39 साल की थीं। हालांकि, अपने चाहने वालों के दिलों वह आज भी अपनी फिल्मों के जरिए जिंदा हैं।