LOADING...
सलमान खान की फिल्म 'फर्रे' से बॉलीवुड में कदम रख रहे एमसी स्टैन, खुद किया खुलासा 
एमसी स्टैन के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@m___c___stan)

सलमान खान की फिल्म 'फर्रे' से बॉलीवुड में कदम रख रहे एमसी स्टैन, खुद किया खुलासा 

Nov 02, 2023
06:21 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' के विजेता एमसी स्टैन के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, स्टैन सलमान खान की फिल्म 'फर्रे' के जरिए बॉलीवुड में बतौर पार्श्व गायक अपनी शुरुआत कर रहे हैं। इस खबर की पुष्टि खुद रैपर ने की है। उन्होंने 'फर्रे' का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा कि वह बॉलीवुड फिल्मों में गाने के लिए तैयार हैं। इसके साथ स्टैन ने सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की भी खूब तारीफ की।

स्टैन

स्टैन ने गाया 'फर्रे' का टाइटल ट्रैक

'फर्रे' के टाइटल ट्रेक को स्टैन ने ही गाया है। उन्होंने लिखा, 'खतरनाक काम अलीजेह, सलमान खान की फिल्म 'फर्रे' के साथ बॉलीवुड में मेरी प्लेबैक सिंगिंग में शुरुआत।' उनके इस ऐलान के बाद प्रशंसक सातवें आसमान पर हैं और लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। उन्होंने 12 की उम्र में कव्वाली गाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। स्टैन का पहला गाना 'वाटा' था, जो 2018 में आया था।

फर्रे 

24 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म 'फर्रे' के जरिए सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। सलमान अपने प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' के तले इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें अलीजेह के अलावा सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट और रोनित बोस रॉय भी नजर आएंगे। 'फर्रे' एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अलीजेह एक विद्यार्थी का किरदार निभा रही हैं।