मौनी रॉय के हाथ लगी पांचवी फिल्म, इस प्रोजेक्ट में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के अपोजिट आएंगी नजर
पिछले साल बॉलीवुड में कई नए चेहरों ने अपने करियर का आगाज किया। इनमें से एक चेहरा था टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय का। मौनी ने फिल्म 'गोल्ड' से डेब्यू किया था। फिल्म में मौनी के अपोजिट अक्षय कुमार थे। डेब्यू के बाद से ही मौनी के पास बैक टू बैक कई फिल्मों के ऑफर हैं। इस साल वह कई फिल्मों में दिखाई देंगी। खबर है कि मौनी अपने नए प्रोजेक्ट में नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी के साथ नज़र आने वाली हैं।
इसी साल रिलीज़ होगी फिल्म
फिल्म का नाम 'बोले चूड़ियां' होगा। इस फिल्म में मौनी, नवाज़ के अपोजिट होंगी। फिल्म में लीड हीरोइन की रेस में श्रद्धा कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक का नाम था। फिल्म को नवाज के भाई शमास सिद्दिकी डायरेक्ट करेंगे। यह शमास की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म होगी। फिल्म को राजेश भाटिया व किरण भाटिया प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज़ होगी और इसके जल्द ही फ्लोर पर जाने की खबरें हैं।
मौनी के साथ काम करने के लिए नवाज उत्साहित
नवाज का कहना है कि, "मौनी काफी अच्छी अदाकारा हैं। वह अपने किरदारों के साथ एक्सपेरीमेंट करने में विश्वास रखती हैं। मुझे लगता है कि इस किरदार के लिए वह परफेक्ट च्वॉइस हैं। मेरा मानना है कि यह किरदार मौनी के लिए ही बनाया गया है।" उन्होंने यह भी कहा कि, "मुुझे उम्मीद है कि हम साथ में स्क्रीन में धमाल मचाने वाले हैं। वह इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए उत्साहित हैं।"
मौनी रॉय के साथ नवाज
छोटे शहर की लड़की के किरदार में दिखेंगी मौनी
फिल्म में अपने किरदार के बारे में मौनी का कहना है कि उनका किरदार छोटे शहर की लड़की का है जो सिर्फ अपने दिल की सुनती है। वह अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इन फिल्मों में मौनी आएंगी नज़र
मौनी, की फिल्म 'रॉ' अगले महीने रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में उनके अपोजिट जॉन अब्राहम हैं। इसके बाद वह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगी। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर व अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में हैं। मौनी, 'मेड इन चाइना' में भी नज़र आएंगी। फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव हैं। मौनी, फिल्म में गुजराती लड़की के किरदार में दिखाई देंगी।