आनंद कुमार का खुलासा, 13 बार बदलवाई थी 'सुपर 30' की स्क्रिप्ट
अभिनेता ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' रिलीज़ के पहले कई विवादों में घिर चुकी है। 'सुपर 30', मैथमेटिशियन आनंद कुमार की जिंदगी पर बनाई गई है। वहीं, विवादों के बीच आनंद ने फिल्म को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं। आनंद ने बताया है कि पिछले नौ सालों से कई बड़े निर्देशकों और अभिनेताओं ने उनकी बायोपिक बनाने के लिए उन्हें अप्रोच किया, लेकिन 'सुपर 30' से पहले उन्हें किसी ने भी उत्साहित नहीं किया।
ट्रेलर से खुश हैं आनंद
मालूम हो कि 'सुपर 30' का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुआ था। ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, आनंद फिल्म के ट्रेलर में ऋतिक रोशन के अभिनय से काफी खुश हैं।
फिल्म में कलाकार, निर्देशक मेरी पसंद के होंगे- आनंद
एक समाचार एजेंसी से बातचीत में आनंद ने कहा कि जिस तरह का जोश और उत्साह उनकी कहानी में विकास बहल और ऋतिक रोशन ने दिखाया, वैसा किसी ने पहले कभी नहीं दिखाया। उन्होंने कहा, "मुझे उनका तरीका पसंद आया। उन्होंने मुझे रचनात्मक रूप से इसका हिस्सा बनने की भी स्वतंत्रता दी थी। वहीं, मेरी एक शर्त थी कि जब मैं स्क्रिप्ट फाइनल कर दूंगा तो इसमें कलाकार, निर्देशक और म्यूजिक डायरेक्टर मेरी पसंद के होंगे।"
फिल्म को लेकर ऋतिक थे काफी सपमर्पित- आनंद
आनंद ने बातचीत में बताया कि मेकर्स को उनकी वजह से 13 बार स्क्रिप्ट बदलनी पड़ी थी। उन्होंने कहा, "मैंने 'क्वीन' देखी थी और मुझे विकास का काम काफी पसंद आया था, इसीलिए वह फिल्म का हिस्सा बने।" उन्होंने आगे बताया, "फिल्म के लिए कई अभिनेताओं से बात की गई, लेकिन मुझे ऋतिक पसंद आए, वह फिल्म को लिए काफी समर्पित थे।" ट्रेलर को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ऋतिक का लुक और एक्सेंट काफी पसंद आया।
ऋतिक ने लुक और भाषा पर किया बहुत काम- आनंद
आनंद ने कहा, "मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हूं और ज्यादातर समय मैं पसीने में, लेक्चर देने में या इधर-उधर जाने में रहता हूं, ऐसे में मेरा स्किन टैन होना स्वाभाविक है।" उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना है ऋतिक, परफेक्शनिस्ट हैं। 'सुपर 30' की टीम कई दिन पटना में रही और मुझे बारीकी से देखा। वहीं, भाषा की बात करें तो हम भोजपुरी में नहीं मघई में बात कर रहे हैं। ऋतिक ने इस पर काफी काम किया।"
फिल्म की कहानी एकदम सच्ची- आनंद
आनंद ने यह भी कहा कि वह चाहते थे कि फिल्म की कहानी एकदम सच्ची और सटीक हो और उन्हें खुशी है कि 'सुपर 30' की टीम ने कहानी को वैसा ही दिखाया है जैसी ये है।
विवादों पर भी आनंद ने दी प्रितिक्रिया
दरअसल, हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें उन पर चार IITans ने उन पर आरोप लगाया था कि आनंद अपनी कोचिंग द्वारा IIT में सेलेक्ट हुए बच्चों के आंकड़ों के बारे में झूठ बोलते हैं। उन पर मामला भी दर्ज करवाया गया था। इसमें IIT में सेलेक्ट हुए छात्रों के नाम मांगे गए थे। आनंद द्वारा इसका जवाब नहीं दिया गया था। आनंद ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
फिल्म बनने के बाद लोग फैला रहे मेरे बारे में नकारात्मकता- आनंद
आनंद ने इस पर कमेंट करते हुए कहा, "कुछ लोग हैं जो मेरे बारे में नकारात्मकता फैला रहे हैं। जब मेरी जिंदगी पर कोई फिल्म नहीं बनी थी तब तक मेरे बारे में कोई कुछ नहीं कहता था।"
मैं किसी से कोई डोनेशन नहीं लेता- आनंद
आनंद ने बताया, "मैं किसी से किसी भी प्रकार का कोई भी डोनेशन नहीं लेता हूं। प्रधानमंत्री से लेकर मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा जैसे बिजनेस टॉयकून ने मुझे डोनेशन देने की कोशिश की, लेकिन मैंने किसी से कुछ नहीं लिया।" आनंद ने यह भी कहा, "मैं सबसे मिला हूं, लेकिन मैंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया है। मैं सिर्फ और सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करना चाहता हूं।"
कौन हैं आनंद कुमार?
आनंद कुमार गरीब और पिछड़े वर्ग के स्टूडेंट्स को IIT की परीक्षा पास करने में मदद करते हैं। उनकी संस्था 'सुपर 30' ने रिकॉर्ड बनाया है। साल 2002 में आनंद ने सुपर 30 की नींव रखीं थी। आनंद को कई सारे सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। आनंद, बिहार के रहने वाले हैं। आनंद कुमार पर ही, 'सुपर 30' बनी है जिसमें ऋतिक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
12 जुलाई को रिलीज़ होगी फिल्म
बता दें कि 'सुपर 30' में ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी और जॉनी लीवर भी नजर आएंगे। फिल्म 12 जुलाई को रिलीज़ होगी। इसके जरिए ऋतिक, दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।