
एक्सपर्ट के तौर पर 'KBC 12' में दिखेंगे मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार
क्या है खबर?
छोटे पर्दे का लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' में पहुंचना किसी के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। वहीं, महानायक अमिताभ बच्चन की होस्टिंग वाले इस शो में एक्सपर्ट के तौर पर दिखना भी आसान बात नहीं है।
अब खबर आई है कि इस शो में सुपर-30 के फाउंडर और मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, वह किसी कंटेस्टेंट के रूप में नहीं, बल्कि इस बार एक्सपर्ट के तौर पर शो से जुड़ने वाले हैं।
एपिसोड
तीन एपिसोड में एक्सपर्ट के तौर पर दिखेंगे आनंद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आनंद कुमार शो के तीन एपिसोड का हिस्सा बनेंगे। उन्हें KBC के 51वें एपिसोड में देखा जाएगा, जो सोमवार 7 दिसंबर को प्रसारित होने वाला है।
इसके बाद वह 61वें और 62वें एपिसोड में भी एक्सपर्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं।
अब इसे लेकर आनंद का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना हमेशा खुशी देता है।
कंटेस्टेंट
कंटेस्टेंट के तौर पर भी KBC का हिस्सा रह चुके हैं आनंद
गौरतलब है कि 'KBC 12' के हर एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की मदद के लिए एक एक्सपर्ट शामिल किया जाता है। जो एक एक्सपर्ट लाइफ लाइन का इस्तेमाल करने पर कंटेस्टेंट को एक सवाल का सही जवाब बताकर उन्हें जीतने में मदद करते हैं।
वैसे, आनंद कुमार इससे पहले वर्ष 2017 में भी शो का हिस्सा बन चुके हैं। तब उन्हें कंटेस्टेंट के तौर पर KBC में देखा गया था। उस समय उन्होंने 25 लाख रुपये धनराशि जीती थी।
बायोपिक
आनंद की जिंदगी पर बन चुकी है फिल्म
बता दें कि 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'आरक्षण' में अमिताभ बच्चन ने अपने किरदार की मांग के अनुसार भी आनंद कुमार से मदद ली थी।
सिर्फ इतना ही नहीं, वर्ष 2019 में आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित फिल्म भी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने पर्दे पर उनका किरदार उतारा था। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों के बीच बेहद पसंद भी किया गया था।
परिचय
जानिए कौन है आनंद कुमार
शायह ही कोई होगा जो आनंद कुमार को न जानता हो। बिहार के रहने वाले आनंद IIT एंट्रेस के लिए गरीब बच्चों को तैयारी करवाते हैं।
वह ऐसे बच्चों को कोचिंग देते हैं जिनका परिवार सुविधाओं से वंचित है। वह हर साल 30 बच्चों को अपनी कोचिंग में मुफ्त तैयारी करवाते हैं।
इतना ही नहीं, वह इन बच्चों को अपने घर में रहने और खाने-पीने की भी सुविधाएं देते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में आनंद का काफी सम्मान है।