मसाबा गुप्ता ने किए कई खुलासे, पैदाइश और स्किन कलर पर सुनने पड़ते थे भद्दे कमेंट्स
क्या है खबर?
मशहूर फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
उन्होंने बताया है कि बचपन में उन्हें अपने रंग और माता-पिता के रिश्ते की वजह से काफी बातें सुननी पड़ती थीं।
बता दें कि मसाबा दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता और पूर्व वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। उनका जन्म नीना और विवियन की शादी के बिना हुआ था।
दोस्तों की प्रतिक्रिया
हर बात पर स्किन कलर को बीच में लाया गया- मसाबा
मसाबा ने बरखा दत्त को बताया कि उनकी जिंदगी का सबसे कठिन समय उनके स्कूल और उसके बाद के दिन थे।
उन्होंने कहा, "ऐसे दोस्त जिन्हें आप समझते हैं कि वह हमेशा आपके साथ हैं, उनकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया।"
मसाबा ने आगे बताया, "मेरी एक दोस्त जिससे मैं जब भी पूछती थी कि क्या पहनूं या कौन सा खेल खेलूं? वो हर बात में मेरे स्किन कलर को बीच में ले आती थी। जो बहुत अजीब था।"
कमेंट्स
स्कूल के लड़के बुलाते थे बास्ट#&% चाइल्ड- मसाबा
मसाबा ने आगे बताया, "मुझे याद है कि मुझे बास्ट#&% चाइल्ड कहा जाता था। मेरे स्कूल के कई लड़के मुझसे कहते थे कि क्या ये बास्ट#&% है? मैं छोटी थी मुझे इस शब्द का मतलब नहीं पता था। मैंने अपनी मां से जाकर इसके बारे में पूछा।"
डिजाइनर ने कहा, "मां ने मुझे एक किताब के जरिए यह बात समझाई। उन्होंने कहा कि इस शब्द का यह मतलब है और इसके लिए खुद तैयार रखो।"
मजाक
क्लास के लड़के शॉर्ट्स का भी बनाते थे मजाक- मसाबा
मसाबा ने अपने साथ हुए सबसे बुरे वाकये का जिक्र करते हुए कहा, "लड़के मेरे बैग से मेरा अंडरवियर निकाल कर पूरी क्लास में उछालते घूमते थे। वह मेरे शॉट्स के साइज का मजाक बनाते थे, क्योंकि मैं लंबी थी।"
उन्होंने आगे कहा, "लड़के कहते थे कि क्या इसके शॉर्ट्स भी इसकी स्किन की वजह से काले हो गए हैं।"
मसाबा ने कहा कि आपको लगता है कि आप इससे उबर पाएंगे, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता।
शादी
2008 में नीना गुप्ता ने की दूसरी शादी
गौरतलब है नीना और विवियन रिचर्ड्स 1980 के दशक में रिलेशनशिप में थे। इसी दौरान नीना ने मसाबा को जन्म दिया। हालांकि, विवियन और नीना ने शादी नहीं की।
अलग होने के बाद विवियन ने मरियम से शादी कर ली, जबकि नीना 2008 में चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा के शादी के बंधन में बंध गईं।
मसाबा ने भी 2015 में बॉलीवुड निर्माता मधु मंटेना से शादी कर ली, लेकिन मार्च 2019 में दोनों का कानूनी तौर पर तलाक हो गया।
जानकारी
अभिनय की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं मसाबा
मसाबा ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। इस सेमी-फिक्शन सीरीज में मसाबा के साथ उनकी रियल लाइफ मां नीना गुप्ता भी नजर आई थीं।