नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता बनीं मां, रामनवमी पर दिया बेटी को जन्म
क्या है खबर?
जानी-मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं।
उन्होंने अपनी जिंदगी के इस खास दौर से जुड़े कई किस्से मीडिया के साथ साझा किए और अब आखिरकार मसाबा मां बन गई हें। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है।
मसाबा और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की खुशखबरी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है।
gfghd
11 अक्टूबर को मां बनीं मसाबा
नीना और सत्यदीप ने 11 अक्टूबर, 2024 यानी रामनवमी के दिन अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।
दोनों ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'हमारी बेहद खास बच्ची एक बेहद खास दिन में हमारे पास पहुंची है। 11 अक्टूबर, 2024...'
इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी नन्ही परी का नन्हा पैर नजर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने थामा हुआ है।
इस खबर से नीना और मसाबा के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
masaba gupta blessed with baby girl pic.twitter.com/hFXWKNgiaq
— Nehasharmanewsbytes (@nehuvk) October 12, 2024
शादी
पिछले साल मसाबा ने की थी शादी
मसाबा पिछले साल जनवरी में अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं।
उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर यह जानकारी दी थी। मसाबा ने लिखा था, 'आज मेरी सत्यदीप से शादी हुई है। आपका शुक्रिया कि आपने मुझे पसंद किया। जिंदगी काफी मजेदार होने वाली है।'
मसाबा और सत्यदीप की पहली मुलाकात शो 'मसाबा मसाबा' के सेट पर हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे।
शुभकामनाएं
इन सितारों ने दी बधाई
बिपाशा बसु से लेकर करीना कपूर, रानी मुखर्जी, स्मृति ईरानी, सोनम कपूर और दीया मिर्जा समेत कई अभिनेत्रियों ने मसाबा को मां बनने पर बधाई दी है।
शादी के 1 साल बाद माता-पिता बनकर मसाबा और सत्यदीप बेहद खुश हैं, वहीं नानी बनीं नीना की खुशी का भी ठिकाना नहीं है।
बता दें कि सत्यदीप से मसाबा की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले उनकी शादी मधु मंटेना से हुई थी, लेकिन 4 साल बाद उनका तलाक हो गया था।