Page Loader
मार्वल में पहली बार दिखेगी मुस्लिम सुपरहीरो, यह होगा नाम

मार्वल में पहली बार दिखेगी मुस्लिम सुपरहीरो, यह होगा नाम

Aug 25, 2019
01:05 pm

क्या है खबर?

मार्वल्स स्टूडियो एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने के बाद अब कुछ नया और हटकर करने जा रहा है। दरअसल, मार्वल एक मुस्लिम सुपरहीरो को इंट्रोड्यूस करने जा रहा है। इस नए सुपरहीरो की एंट्री 'मिस मार्वल' के जरिए की जाएगी। इसे डिजनी में प्रसारित किया जाने वाला है। मार्वल स्टूडियोज के हेड केविन फीज ने शुक्रवार को एक इवेंट में इस किरदार से संबंधित कई जानकारियां साझा कीं। इस सुपरहीरो को 12 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

जानकारी

पाकिस्तान की मूल निवासी होगी यह सुपरहीरो

बता दें कि यह सुपरहीरो पाकिस्तान की मूल निवासी होगी जो न्यू जर्सी में रहती है। इसका नाम कमाला खान होगा, जिसकी उम्र 16 साल है। इसके पास आकार बदलने की स्पेशल पॉवर होगी। कमाला, 'मिस मार्वल' वाली एक्शन वेब सीरीज़ में दिखेगी जिसका प्रसारण डिजनी प्लस पर होगा। वहीं, केविन ने यह भी बताया कि यह सुपरहीरो जल्द ही मार्वल्स सिनेमेटिक की फिल्मोंं में भी दिखाई देने वाली है।

जानकारी

बिशा के. अली ने लिखा है 'मिस मार्वल'

जानकारी के मुताबिक, 'मिस मार्वल' को ब्रिटिश राइटर बिशा के. अली ने लिखा है। बिशा इस समय 'फोर वेडिंग्स एंड अ फ्यूनरियल' के रीमेक पर काम कर रही हैं। बिशा ही ने इसको डायरेक्ट भी किया है।

ट्विटर पोस्ट

मार्वल स्टूडियोज का ट्वीट

जानकारी

'हॉक' के बाद ही प्रसारित होगी 'मिस मार्वल'

मार्वल के अन्य शोज डिजनी प्लस पर प्रसारित की जाने की घोषणा भी की गई है। इनमें 'द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर', 'लोकी', 'वान्डा विजन', 'हॉक' और 'व्हाट इफ' हैं। फीज के अनुसार, 'मिस मार्वल' सीरीज़ 'हॉक' के बाद ही प्रसारित की जाएगी।

मार्वल की फिल्म

'एवेंजर्स: एंडगेम' दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

वहीं, मार्वल की बात करें तो हर साल वह अपनी सुपरहीरो की फिल्में रिलीज़ करता है। इसी साल अप्रैल में रिलीज़ हुई मार्वल की फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम', 'अवतार' को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 'अवतार', पिछले दस साल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने लगभग 19,500 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए 'अवतार' को पीछे छोड़ा।