#10YearChallenge: इतना बदल गए हैं एवेंजर के सुपरहीरो, मार्वल ने शेयर की तस्वीरें
क्या है खबर?
आजकल #10YearChallenge नाम से साल 2019 का पहला चैलेंज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस चैलेंज में लोग अपनी दस साल पुरानी और अब की तस्वीर एक साथ शेयर कर रहे हैं।
इस चैलेंज के तहत मार्वल ने 'एवेंजर' के सुपरहीरो की पहले की और अब की तस्वीर शेयर की है। स्टूडियो ने एवेंजर के स्टारकास्ट की पहली और आखिरी फिल्म में उनकी फोटो को शेयर किया है।
निक फ़्यूरी
एवेंजर के बाद से अब तक काफी बदल गए सुपरहीरो
मार्वल द्वारा यह दिखाया गया है कि पिछले दस सालों में 'एवेंजर्स' के नायक कितना बदल गए हैं।
एक फोटो में टोनी स्टार्क (आयरनमैन) कैप्टन अमेरिका (स्टीव रोजर्स), थॉर और ब्लैक विडो दिख रही हैं।
फिल्म के कलाकारों के अलावा मार्वल ने निक फ़्यूरी, एजेंट फिल कोलसन और क्लिंट बॉर्टन 'हॉक आई' की भी फोटो शेयर की है।
इन तस्वीरों में दिख रहा है कि 'एवेंजर' के बाद सुपरहीरो काफी बदल गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
तस्वीरों में देखें कैसे बदल गए सुपरहीरो
#10YearChallenge pic.twitter.com/RackXg6VLi
— Marvel Studios (@MarvelStudios) January 17, 2019
ट्विटर पोस्ट
मार्वल ने शेयर की एक और तस्वीर
#10YearChallenge pic.twitter.com/LfLILqu0hB
— Marvel Studios (@MarvelStudios) January 17, 2019
लोगो
बदल गया मार्वल का लोगो
एक बात जो गौर करने वाली है, वह है मार्वल का लोगो। इन फोटो में दिख रहा है कि इन दस वर्षों में मार्वल का लोगो भी काफी बदल गया है।
वहीं तस्वीरों पर फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। यूज़र्स ने बताया कि आंट मे और जार्विस एवेंजर के बनने से पहले कैसे थे।
इसके अलावा एक ट्वीट में फैन ने ये भी बताया कि हल्क और जेम्स रोड्स में क्या बदलाव हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
एक और यूज़र ने कहा ये
You missed one. pic.twitter.com/v8Kr4UCJQV
— David Weiser (@weiser_david) January 17, 2019
फिल्म रिलीज़
अप्रैल 2019 में रिलीज़ होगी फिल्म
पिछले साल दिसंबर में 'एवेंजर 4' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।
'एवेंजर 4' का निर्देशन रूसो ब्रदर्स कर रहे हैं।
फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जुनियर, क्रिस इवांस, स्कार्लेट जॉनसन, टॉम हॉलैंड, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रफैलो, कैथरीन लैंगफोर्ड, जेरेमी रेनर, जोश ब्रोलिन, एलिज़ाबेथ ओसेन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच अहम किरदारों में हैं।
फिल्म के तीनों भागों ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। इसके चौथे भाग का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।