Page Loader
'मर्दानी 3' के लिए खूंखार विलेन की तलाश में निर्देशक अभिराज मीनावाला, कब शुरू होगी शूटिंग? 
'मर्दानी 3' के लिए खूंखार विलेन की तलाश (तस्वीर: एक्स/@yrf)

'मर्दानी 3' के लिए खूंखार विलेन की तलाश में निर्देशक अभिराज मीनावाला, कब शुरू होगी शूटिंग? 

Feb 27, 2025
02:54 pm

क्या है खबर?

पिछली बार रानी मुखर्जी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में नजर आई थीं। भले ही यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन इसमें रानी की अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी। समीक्षकों ने भी उनके काम को बेहद सराहा। अब रानी जल्द ही फिल्म 'मर्दानी 3' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान अभिराज मीनावाला ने संभाली है। अब निर्माताओं को फिल्म के लिए एक खूंखार खलनायक की तलाश है।

रिपोर्ट

जून में शुरू होगी शूटिंग

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'मर्दानी 3' की टीम खलनायक की भूमिका के लिए एक अभिनेता की तलाश कर रही है। फिल्म के लिए कुछ कास्ट का टेस्ट लुक लागतार किया जा रहा है। हालांकि, अब तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है। जून, 2025 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई और दिल्ली में होगी, वहीं अगले कुछ हफ्तों में टीम उत्तर भारत में एक जगह तय करेगी।

मर्दानी 3

2026 में रिलीज होगी फिल्म 

रानी पुलिस की वर्दी में एक बार फिर धाक जमाने को तैयार हैं। अभिराज मीनावाला ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं आदित्य चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं। 'मर्दानी 3' को साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 'मर्दानी' 22 अगस्त, 2014 में रिलीज हुई थी, वहीं फिल्म का दूसरा भाग 2019 में आया था। फिल्म में रानी ने पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया था। इसके निर्देशक प्रदीप सरकार थे।