LOADING...
मराठी अभिनेता तुषार घाडीगावकर ने की आत्महत्या, अभिनेता अंकुर वाडवे ने बताया कारण
तुषार घाडीगावकर की आत्महत्या का कारण आया सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ankur_vitthalrao_wadhave)

मराठी अभिनेता तुषार घाडीगावकर ने की आत्महत्या, अभिनेता अंकुर वाडवे ने बताया कारण

Jun 21, 2025
02:26 pm

क्या है खबर?

मराठी सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, जाने-माने अभिनेता और निर्देशक तुषार घाडीगांवकर ने आत्महत्या कर ली है। वह हाल ही में अपने आवास पर मृत पाए गए। 32 वर्षीय तुषार का शव पंखे से लटका मिला। बताया जा रहा है कि काम न मिलने की वजह से तुषार ने खुदकुशी कर ली। उनके दोस्त और अभिनेता अंकुर वाडवे ने खुद अभिनेता की मौत की जानकारी दी है। आइए जानें उन्होंने क्या लिखा।

पुष्टि

दोस्त अंकुर ने दी जानकारी 

अंकुर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तुषार की एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने कैप्शन में खुलासा किया कि तुषार ने आत्महत्या कर ली है। इसके साथ उन्होंने लिखा 'क्यों, मेरे दोस्त? किस लिए? काम आता है और जाता है! हमें कोई रास्ता निकालना चाहिए, लेकिन आत्महत्या कोई रास्ता नहीं है। मैं जानता हूं कि मौजूदा स्थिति कठिन थी, लेकिन यह समाधान नहीं हो सकता। तुषार घाडीगांवकर, तुम हार गए। तुम्हारे साथ, हम सब हार गए।'

सूचना

जरूरी सूचना 

आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप नीचे दिये नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 आसरा: यह मुंबई स्थित NGO है, जो परेशान और अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है। हेल्पलाइन नंबर- 91-22- 27546669 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस- 080-26995000

Advertisement

जानकारी

इन फिल्मों में नजर आए तुषार

तुषार को भीमराव मुडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'तुमची मुल्गी' में उनकी अदाकारी के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'क्लोव मिर्ची', 'बाहुबली', 'उनाद', 'जोम्बिवली' और 'हे मन बावरे' जैसी फिल्मों में भी काम किया था। तुषार बॉलीवुड फिल्म 'मलाल' में भी नजर आए थे।

Advertisement