
मराठी हास्य अभिनेता संतोष चोरड़िया का निधन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आखिरी पोस्ट
क्या है खबर?
मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन संतोष चोरड़िया का निधन हो गया है।
दिल का दौरा पड़ने की वजह से उन्होंने 57 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।
संतोष अभिनेता और कॉमेडियन होने के साथ खूब समाजसेवा भी करते थे। साथ ही अभिनेता राजनीति में भी काफी सक्रिय थे।
संतोष के परिवार में एक भाई, एक बेटा अजिंक्य और बेटी अपूर्वा है। अभिनेता के अचानक मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
पोस्ट
जूनियर महमूद के लिए था आखिरी पोस्ट
संतोष पिछले 38 सालों से टेलीविजन, फिल्मों और थिएटर में काम कर रहे थे। उन्हें 'जीना इसी का नाम' और 'फूल 2 धमाल' जैसे टीवी शो में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना-जाता है।
अब संतोष का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने 8 दिसंबर को साझा किया था।
संतोष का यह पोस्ट अभिनेता और कॉमेडियन जूनियर महमूद के लिए था।
महमूद के निधन पर संतोष ने वीडियो साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।