
ट्रांसजेंडर होने की वजह से होटल ने रद्द की प्रणित हट्टे की बुकिंग, कही ये बात
क्या है खबर?
मराठी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री प्रणित हट्टे ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
प्रणित ने बताया कि वह एक शो के सिलसिले में नासिक आई हैं, जहां उन्होंने एक होटल में रूम की बुकिंग करवाई थी, लेकिन ट्रांसजेंडर होने की वजह से होटल के मैनेजर ने उनकी बुकिंग रद्द कर दी।
प्रणित ने एक वीडियो साझा अपने गुस्सा जाहिर किया है।
वीडियो
प्रणित का फूटा गुस्सा
प्रणित ने कहा, "सभी को नमस्कार दोस्तों। मैं एक शो के लिए नासिक आई हूं। यहां होटलवालों ने मेरी बुकिंग रद्द कर दी है क्योंकि मैं एक ट्रांसजेंडर हूं। आखिर हम लोग कहां जाएं। आप सभी ही बताइए मुझे क्या करना चाहिए।'
वीडियो में प्रणित मराठी भाषा बोलती नजर आ रही हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ट्रांसजेंडर होने के कारण मेरी बुकिंग रद्द कर दी। बहुत घटिया।'
अब प्रशंसक प्रणित के समर्थन में आ रहे हैं।
प्रणित
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हड्डी' में नजर आ चुकी हैं प्रणित
प्रणित को टीवी शो 'कारभारी लयभारी' में गंगा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। शो में उनके प्रशर्दन को काफी सराहा गया था।
यह शो साल 2020 में ZEE मराठी पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ था और साल 2021 में यह समाप्त हुआ।
प्रणित ने फिल्म 'हड्डी' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं।
यह फिल्म बीते साल 7 सितंबर को ZEE5 पर रिलीज हुई थी।