आज भी कुछ निर्माता मेरे साथ काम करने में कतराते होंगे- सनी लियोनी
सनी लियोनी को बॉलीवुड में कदम रखे करीब एक दशक हो चुका है। उनका यह सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। करीब दस साल पहले सनी अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर बॉलीवुड में किस्मत आजमाने आई थीं। हालांकि, उनका अतीत अभी भी उनके करियर पर असर डालता है। इतने सालों में सनी के प्रति लोगों का नजरिया बदला है, लेकिन अभी भी कई फिल्ममेकर्स उनके साथ काम करने में हिचकिचाते हैं। अब सनी ने इस हिचकिचाहट पर अपनी बात कही है।
अपने सफर पर बोलीं सनी, मुझे इस इंडस्ट्री से प्यार है
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में सनी ने बॉलीवुड में अपने सफर पर बात की। उन्होंने कहा कि इन 10 सालों में वह पूरी तरह से बदल गई हैं। सनी ने कहा, "मुझे इस इंडस्ट्री से प्यार है। मुझे यहां जितना भी काम मिला मैं उनसे खुश हूं। यहां कई अच्छे और बुरे फैसले लिए लेकिन उन बुरे फैसलों से भी मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। यह मेरा घर है और मुझे यहां हर पल अच्छा लगता है।"
सनी के प्रति कितना बदला बॉलीवुड का रवैया?
सनी के अतीत की वजह से बॉलीवुड में उनका सफर इतना आसान नहीं रहा। कई फिल्ममेकर्स उनके साथ काम करने के लिए इच्छुक नहीं होते हैं। सनी ने कहा, "जब मैं यहां आई थी तब कई लोग मेरे साथ काम करना पसंद नहीं करते थे। आज भी कई प्रोडक्शन हाउस मुझे काम नहीं देना चाहते होंगे, लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। शायद आगे चलकर मुझे उनके साथ भी काम करने का मौका मिलेगा।"
जल्द अनुराग कश्यप की फिल्म में नजर आएंगी सनी
हाल ही में सनी ने अनुराग कश्यप की एक फिल्म साइन की है। अपनी फिल्म में मौका देने के लिए उन्होंने अनुराग और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मैं शुक्रगुजार हूं कि अनुराग और उनकी टीम ने मुझे इस किरदार के ऑडिशन के लए बुलाया। यह बस एक मौके की बात होती है। यह एक शानदार पल है। मुझे लगता है कि अनुराग जैसे निर्देशक के साथ काम करने के बाद मेरे करियर की दिशा बदल जाएगी।"
बॉलीवुड की इन फिल्मों में नजर आई हैं सनी
सनी ने 'बिग बॉस 5' में हिस्सा लेकर भारतीय दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी। इसके बाद 2012 में उन्होंने 'जिस्म 2' की। सनी 'रागिनी MMS', 'मस्तीजादे', 'कुछ कुछ लोचा है' और 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्में कर चुकी हैं। अनुराग की फिल्म साइन करके वह बेहद उत्साहित हैं। इंस्टाग्राम उन्होंने लिखा, 'आपने मुझे एक मौका दिया अनुराग सर और मैं इसे अपने जीवन में कभी नहीं भूलूंगी। मुझे अपनी अद्भुत फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद।'
न्यूजबाइट्स प्लस
सनी की बात करें तो उनका असली नाम करनजीत कौर है। वह मूल रूप से पंजाबी हैं। हालांकि उनकी परवरिश कनाडा में हुई है। कनाडा में ही उन्होंने अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद भारत आकर उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की।