मानुषी छिल्लर को नहीं 'सम्राट पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में आने का अफसोस, फिल्म को बताया महत्वपूर्ण
2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर सभी को अपनी खूबसूरती का दीवाना बनाने वाली मानुषी छिल्लर ने 2022 में बॉलीवुड का रुख किया। इंडस्ट्री में बतौर अभिनेत्री मानुषी को लॉन्च करने का जिम्मा यशराज फिल्म्स (YRF) ने उठाया था। अभिनेत्री ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथवीराज' के साथ अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इन दिनों 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के लिए सुर्खियां बटोरने वाली मानुषी ने हाल ही में अपनी पहली फिल्म पर खुलकर बात की।
मानुषी की चाहत
मानुषी ने बेशक सिनेमा की दुनिया में आदित्य चोपड़ा के बड़े प्रोडक्शन हाउस की 'सम्राट पृथ्वीराज' से कदम रखा हो, लेकिन उनकी फिल्म फ्लॉप रही थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शक जुटाने में असफल रही थी। इसके बाद वह YRF निर्मित 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में विक्की कौशल के साथ दिखाई दी थीं। हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मानुषी ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह दोबारा 'सम्राट पृथ्वीराज' से ही अपनी शुरुआत करेंगी।
आदित्य ने दिलाया आगे बढ़ने का विश्वास
मानुषी ने इसके बारे में बात करते हुए कहा, "'पृथ्वीराज' मेरे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था। आदित्य सर ने हमारी पहली मुलाकात के दौरान ही मुझमें क्षमता देख ली थी।" अभिनेत्री ने बताया कि इस मुलाकात ने उन्हें अभिनय के प्रति उनके जुनून का एहसास कराया था। आदित्य ने उन्हें कहा था कि 'मुझे लगता है कि तुम अच्छा करोगी।' इस वाक्य ने मानुषी को आगे बढ़ने का विश्वास दिलाया था।
डेब्यू से मानुषी ने बहुत कुछ सीखा
मानुषी ने बताया कि उस मुलाकात ने उन्हें उनके हुनर के प्रति थोड़ा और आश्वस्त कर दिया था। अभिनेत्री बोलीं, "इसके बाद मेरी प्यारी लॉन्चिंग हुई। मैंने बहुत कुछ सीखा। इसलिए अगर मैं पीछे मुड़कर इसके नतीजे पर नजर डालूं तो बेशक यह उतना सफल नहीं था जितना हम चाहते थे, लेकिन मैंने इसमें भी अपना सर्वश्रेष्ठ खोजा।" मानुषी के अनुसार, इसके बाद उन्होंने अन्य प्रोजेक्ट के बारे में सोचते हुए आक्रामक तरीके से काम करना शुरू कर दिया था।
दोबारा 'सम्राट पृथ्वीराज' का ही करेंगी चुनाव
अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह इससे बेहतर लॉन्च की उम्मीद कर सकती थीं। मानुषी बोलीं, "अगर मैं पीछे मुड़कर देखूं और उन सभी अन्य फिल्मों को देखूं जो मुझे मेरी फिल्म बनने के लिए ऑफर की गई थीं, तब भी मैं 'सम्राट पृथ्वीराज' को ही अपनी पहली फिल्म के रूप में चुनूंगी।" मानुषी ने यह भी साफ तौर पर कहा कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस परिणाम को जानते हुए भी वह ऐसा ही करेंगी।
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' में निभाएंगे यह किरदार
मानुषी की 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' की बात करें तो इसकी कहानी 14 फरवरी, 2019 को हुए हमले पर आधारित है। यह फिल्म 1 मार्च को हिंदी और तेलुगु में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में मानुषी एक रडार अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं और मशहूर अभिनेता वरुण तेज के साथ दिखाई देंगी। इस फिल्म के साथ शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा निर्देशन क्षेत्र में कदम रख रहे हैं, जिसे उन्होंने आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार के साथ मिलकर लिखा।