
सलमान खान और राम चरण जारी करेंगे 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का ट्रेलर, सामने आई तारीख
क्या है खबर?
वरुण तेज इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
यह फिल्म 1 मार्च को तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली है।
अब 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के ट्रेलर से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। फिल्म का ट्रेलर कल (20 फरवरी) जारी किया जाएगा।
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के तेलुगु ट्रेलर को राम चरण और हिंदी ट्रेलर को सलमान खान लॉन्च करेंगे।
ऑपरेशन वैलेंटाइन
शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा ने किया है फिल्म का निर्देशन
वरुण ने अपने आधिकारिक एक्स पर फिल्म के पोस्टर साझा करते हुए इस खबर की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'इससे बड़ा दिन नहीं हो सकता। 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए भाई-भाईजान साथ आ रहे हैं।'
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा द्वारा किया जा रहा है। संदीप मुड्डा फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म नंदकुमार अब्बिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है।
फिल्म की कहानी भारतीय वायु सेना पर आधारित होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Can’t get bigger than this.🔥
— Varun Tej Konidela (@IAmVarunTej) February 19, 2024
Bhai & Bhaijaan coming together to release the trailer of #OperationValentine 🫡🇮🇳@AlwaysRamCharan @BeingSalmanKhan #OPVFinalStrike #OPVonMarch1st pic.twitter.com/ePwHjxxrJU