मनोज मुंतशिर को मिला सबक, माना 'आदिपुरुष' लिखने में हुई चूक; बोले- सफाई देना पड़ा भारी
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' को रिलीज होते ही खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। फिल्म की कहानी से लेकर किरदार, संवाद यहां तक कि VFX तक की लोगों ने खूब धज्जियां उड़ाईं, वहीं फिल्म के संवाद पर भी जमकर विवाद हुआ। इसी के साथ संवाद लेखक मनोज मुंतशिर आलोचनाओं का शिकार हुए। उन्हें जान से मारने तक की धमकी मिली। हाल ही में उन्होंने फिल्म की असफलता पर बात की और अपनी गलती भी स्वीकार की।
100 प्रतिशत गलती हुई है- मनोज
आज तक से बातचीत के दौरान मनोज ने काफी कुछ कहा। उनसे पूछा गया कि क्या वह मानते हैं कि 'आदिपुरुष' के संवाद लिखने में उनसे गलती हो गई तो वह बोले, "हां 100 प्रतिशत। इसमें कोई शक ही नहीं है।" उन्होंने कहा, "मैं इतना असुरक्षित आदमी नहीं, जो अपने लेखन का बचाव करता फिरूं। जब गलती हुई है तो हुई है, लेकिन उसके पीछे कोई खराब मंशा नहीं थी। मेरा सनातन धर्म को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था।"
अब आगे एहतियात बरतेंगे लेखक
मनोज ने अपनी गलती से सीख भी ली है। वह बोले, "मैंने इस विवाद से काफी कुछ सीखा है। आगे से लिखते समय बहुत एहतियात बरतेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है कि अपनी बात कहना छोड़ देंगे। मेरा भगवान राम को कलुषित करने या हनुमान जी के बारे में कुछ ऐसा कह देना का उद्देश्य बिल्कुल नहीं था। मैं ऐसा सोच भी नहीं सकता हूं।" मनोज ने यह भी बताया कि इस विवाद का असर उनकी निजी जिंदगी पर भी पड़ा।
"तकलीफ तो होती ही है इंसान हैं, लाश नहीं"
मनोज ने बातचीत में आगे कहा, "आप इंसान हैं। पत्थर तो नहीं। लाश नहीं। हर चीज का फर्क पड़ता है। प्यार आपको अच्छा लगता है और जब आप पर पत्थर उछाले जाते हैं तो उनसे भी आपको तकलीफ.होती है।" मनोज ने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह की प्रतिक्रिया मिलेगी। इसके पीछे उनका कोई एजेंडा नहीं था। फिल्म बहुत अच्छी नीयत से बनाई गई थी, लेकिन कौन चाहेगा कि इस फिल्म को बनाकर हम अपना करियर खत्म कर लें।"
सफाई देकर कर दी गलती, मांगा दूसरा मौका
मनोज कहते हैं, "जब चीजें इतनी जोर-शोर से चल रही थीं तो उस वक्त मुझे सफाई नहीं देनी चाहिए थी। ये मेरी सबसे बड़ी भूल थी।" उन्होंने आगे कहा, "यह भी समझने वाली बात है कि अगर मुझसे गलती हुई है तो मेरे लिए सारे मौके आप खत्म न कर दें। तुम अगर उसे ही मार दोगे तो तुम्हें दूसरी 'बाहुबली' नहीं मिलेगी, क्योंकि उसी लेखक ने 'बाहुबली' के संवाद, 'तेरी मिट्टी' और 'देश मेरे' जैसे गाने लिखे हैं।"
'आदिपुरुष' में मनोज के इस संवाद पर हुआ था खूब बवाल
बता दें कि हनुमान जी के एक संवाद के कारण भी फिल्म 'आदिपुरुष' खूब विवादों में रही। दरअसल, फिल्म में लंका दहन के पहले हनुमान इंद्रजीत से कहते हैं, "कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की।" बवाल के बाद इस संवाद से 'बाप' हटाकर 'लंका' कर दिया गया था। इसके अलावा फिल्म के कुछ अन्य संवाद भी बदले गए थे। 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
2022 में फिल्म 'सायना' के लिए मनोज को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा', 'तेरी गलियां' और 'तेरे संग यारा' जैसे कई लोकप्रिय गाने उन्हीं की कलम से निकले हैं। वह टीवी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के जज भी रह चुके हैं।