
जब शाहरुख खान से नाराज हो गए थे मनोज कुमार, इस फिल्म से जुड़ा है विवाद
क्या है खबर?
'पूरब और पश्चिम', 'रोटी, कपड़ा और मकान' और 'क्रांति' जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले अभिनेता मनोज कुमार उर्फ भारत कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। आज यानी 4 अप्रैल को उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
अभिनेता से जुड़े कई किस्से सामने आ रहे हैं। आइए हम आपको मनोज और शाहरुख खान का एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं।
एक वक्त था जब मनोज, शाहरुख से नाराज हो गए थे। आइए कारण जानें।
मामला
'ओम शांति ओम' से जुड़ा है विवाद
साल 2007 में शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' रिलीज हुई थी, जिसके एक दृश्य के कारण विवाद छिड़ गया था।
दरअसल, इस फिल्म में किंग खान ने मनोज के स्टाइल को कॉपी करते हुए हुए अपना चेहरा ढकने वाला पोज दिया था। यह बात दिवंगत अभिनेता को पसंद नहीं आई।
इस वजह से साल 2008 में मनोज ने खुलेआम कहा कि शाहरुख इस पर मांफी मांगे और उस दृश्य को डिलीट करें, नहीं तो वह मुकदमा दायर कर देंगे।
किस्सा
एक दृश्य को लेकर हो गए थे गुस्सा
मनोज के कहने पर भी यह फिल्म जब जापान में रिलीज हुई तो उस दृश्य को फिल्म से नहीं हटाया गया था। इस बात से दिवंगत अभिनेता बहुत नाराज हुए।
इसके बाद उन्होंने शाहरुख और फिल्म निर्माता फराह खान के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दर्ज किया था।
हालांकि, बाद में शाहरुख ने ईमेल के जरिए मनोज से माफी मांगी थी और अभिनेता ने भी उन्हें माफ कर दिया था।