Page Loader
अभिनेता मनोज जोशी की चली गई थी आंखों की रोशनी, बोले- कोमा में जा चुका था
मनोज जोशी को आया था ब्रेन स्ट्रोक, सालों बाद अब किया ये खुलासा

अभिनेता मनोज जोशी की चली गई थी आंखों की रोशनी, बोले- कोमा में जा चुका था

Sep 20, 2023
06:35 pm

क्या है खबर?

मनोज जोशी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी एक खास छाप छोड़ी है। किरदार गंभीर हो या कॉमेडी, उन्होंने हर भूमिका के साथ न्याय कर खूब वाहवाही लूटी है। वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, अब उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसके बाद उनके प्रशंसक बेशक हैरान-परेशान हो जाएंगे। जोशी ने बताया कि फिल्म 'देवदास' की शूटिंग के दौरान उनका दूसरा जन्म हुआ था।

ब्रेक स्ट्रोक

अभिनेता को आया था ब्रेन स्ट्रोक

एक चर्चित यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में जोशी ने बताया, "2001 में मैं बीमार पड़ गया था। मुझे ब्रेन स्ट्रोक आया था। मैं डेढ़ साल तक अस्पताल के बिस्तर पर पड़ा रहा। 'देवदास' की शूटिंग के दौरान मैं बीमार पड़ गया था।" उन्होंने कहा, "मैं 4 चार दिनों तक कोमा में था। मेरी आंखों की रोशनी चली गई थी। 19 दिनों तक मैं कुछ भी नहीं देख सका। यह मेरा पुनर्जन्म है। मुझे उस समय दूसरा जन्म मिला था।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ब्रेन स्ट्रोक एक गंभीर स्थिति है, जो जानलेवा हो सकती है। इसमें ब्रेन के अंदर अचानक अटैक होता है। यह समस्या मस्तिष्क को खून की आपूर्ति करने वाली खून की नसों के फटने या फिर दिमाग की नसों में ब्लॉकेज की वजह से होती है।

प्रस्ताव

टीवी शो के बाद मिलीं कई फिल्में

जोशी ने कहा, "टीवी शो से मेरी लोकप्रियता में बड़ा इजाफा हुआ और इसके बाद मुझे कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले। 'हंगामा' और 'हलचल' से लेकर मैंने निर्देशक प्रियदर्शन के साथ 12 फिल्में कीं।" अभिनेता को हाल ही में आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में देखा गया था। इसमें उन्होंने अनन्या पांडे के पिता जयपाल श्रीवास्तव का किरदार निभाया था और हमेशा की तरह वह अभिनय की कसौटी पर खरे उतरे थे।

पोल

आपको मनोज जोशी ने किस फिल्म में आकर्षित किया?

खुलासा

बैंक बैलेंस हो गया था जीरो

जोशी ने बातचीत में आगे कहा, "मेरी सेविंग खत्म हो गई थी। कुछ नहीं बचा था। उस वक्त मेरी पत्नी ने मुझे सहारा देने के लिए ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया।" उन्होंने आगे कहा, "उस दौरान एक टीवी शो ने फिल्मों में मेरी वापसी कराने में मदद की, जिसका नाम था 'कहता है दिल;, जिसमें मैं विलेन बना था। मुझे शो में केवल 4 दिनों के लिए अभिनय करना था, लेकिन फिर मैं इसके मुख्य कलाकारों में से एक बन गया।"

पहचान

कॉमेडी फिल्मों से मिली जोशी को पहचान

'फिर हेरा फेरी', 'चुप चुप के' और 'खट्टा मीठा' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले मनोज ने कई टीवी शो और थिएटर में भी अपने अभिनय का जादू चलाया। उन्होंने लगभग 100 फिल्मों में काम किया। मनोज ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी और गुजराती थिएटर से की थी। थिएटर में धमाल मचाने के बाद अभिनेता ने 1999 में आई फिल्म 'सरफरोश' से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि, उन्हें पहचान कॉमेडी फिल्मों से मिली।