मनोज बाजपेयी का खुलासा, पत्नी को था 'द फैमिली मैन' से करियर बर्बाद होने का डर
मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है तो अब वे अभिनेता की वेब सीरीज 'फैमिली मैन' के तीसरे सीजन के इंतजार में हैं। इसी बीच बाजपेयी ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी शबाना रजा नहीं चाहती थीं कि वह इस सीरीज का हिस्सा बने। शबाना को लगाता था कि यह एक सीरियल है और बाजपेयी के करियर को बर्बाद कर देगा।
'द फैमिली मैन' नहीं करना चाहते थे अभिनेता
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत के दौरान बाजपेयी ने बताया कि वह पहले 'द फैमिली मैन' का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे और उन्होंने इससे इनकार भी कर दिया था। उन्होंने कहा, "मुकेश छाबड़ा ने मुझे फोन किया कि राज और डीके एक सीरीज सुनाने के लिए आपसे मिलना चाहते हैं। मैंने मना कर दिया क्योंकि ज्यादातर सीरीज सेक्स, हिंसा और रोमांच के बारे में होती हैं, लेकिन उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि यह बहुत अलग है।"
20 मिनट में ही सीरीज करने के लिए हुए राजी
बाजपेयी ने कहा, "खबर थी कि अक्षय खन्ना शो को कर रहे हैं और क्योंकि मुझे दूसरे अभिनेताओं का काम लेना पसंद नहीं है तो मैंने कहा कि अगर यह सच है तो मुझे प्रोजेक्ट पसंद भी आया हो, मैं इसे नहीं करूंगा, लेकिन मुकेश अड़े थे कि ऐसा नहीं है।" उन्होंने कहा, "मैं अगले दिन उनसे मिलने गया और 20 मिनट में इसे करने के लिए राजी हो गया। मैं खुद को श्रीकांत बनते हुए देख सकता था।"
सीरीज के लिए 8 महीने तक नहीं किया दूसरा काम- बाजपेयी
बाजपेयी ने इंडियन एक्सप्रेस से उस समय के बारे में बात की जब उन्होंने 'द फैमिली मैन' का निर्माण शुरू किया गया था। उन्होंने कहा, "राज और डीके ने मुझे 2 एपिसोड भेजे थे। मुझे यह पसंद आया और मैंने नोट्स बनाना शुरू कर दिया।" उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि इसके लिए मैंने 8 महीने तक कोई दूसरा काम नहीं करने का फैसला लिया था और यह मेरी पत्नी शबाना के लिए एक मुद्दा बन गया था।"
पत्नी को लगा सब बर्बाद कर देंगे बाजपेयी
बाजपेयी ने कहा, "शबाना ने सोचा कि मैं कोई सीरियल कर रहा हूं और मुझसे पूछा कि यह OTT क्या है। मैंने कहा कि यह अलग है तो उन्होंने कहा पैसों की क्या जरूरत है? क्या आप अपना करियर बर्बाद कर रहे हो? सब अच्छा चल रहा है, खत्म कर दोगे?" अभिनेता ने कहा, "मैंने उन्हें बताया कि कैसे नार्कोस मशहूर हुआ तो उन्होंने कहा कि है तो सीरियल ही न। उन्हें तब OTT की क्षमता का एहसास नहीं था।"
पहले दोनों सीजन रहे हिट
'द फैमिली मैन' बाजपेयी की पहली वेब सीरीज थी, जिसमें श्रीकांत तिवारी का किरदार उनके सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है। इसमें अभिनेता शादीशुदा व्यक्ति श्रीकांत की भूमिका में थे, जिसके 2 बच्चे हैं। वह थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल (TASC) में एक वरिष्ठ अधिकारी है, जो अपनी पहचान छुपाकर रहता है। राज और डीके द्वारा निर्देशित इस सीरीज में शारिब हाशमी, प्रियामणि और नीरज माधव भी शामिल थे। शो के पिछले दोनों ही सीजन हिट साबित हुए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
बाजपेयी अभिषेक चौबे की सीरीज 'सूप' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह जी स्टूडियो द्वारा निर्मित 'जोरम' और डिस्पैच का हिस्सा हैं। अभिनेता के पास राम रेड्डी की एक फिल्म है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी फिल्म को लेकर बात चल रही है।