मनोज बाजपेयी अगले साल तक हर 40 दिन में शुरू करेंगे नए प्रोजेक्ट की शूटिंग
मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के उन कलाकारों में शुमार हैं, जो अपनी उम्दा अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता अपने हर किरदार के एक अलग छाप छोड़ने में सफल रहते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 23 मई को रिलीज होगी। इस सबके बीच अभिनेता ने आगामी परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अगले साल तक हर 40 दिन में नए प्रोजेक्ट की शूटिंग करेंगे।
अप्रैल 2024 तक काम करने के बाद लेंगे ब्रेक
पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान बाजपेयी ने कहा, "मैं जून से नई शुरुआत कर रहा हूं और लगभग हर 40 दिनों में मैं एक के बाद एक फिल्में करूंगा। ऐसा अगले साल अप्रैल तक चलेगा, फिर मैं 6 से 8 महीने का ब्रेक लूंगा।" बाजपेयी से फिल्म समारोह के लिए खुद को तैयार करने के बारे में पूछे गया तो उन्होंने कहा, "यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मेरी फिल्म कहां आती है बल्कि वह सभी को पसंद आनी चाहिए।"
'फैमिली मैन' को लेकर दिया अपडेट
इस दौरान बाजपेयी ने 'फैमिली' मैन के नए सीजन से जुड़ी जानकारी भी दी, जिसका दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज के बारे में अभिनेता ने कहा, "सीरीज को लेकर बातचीत अंतिम चरण में चल रही हैं और बहुत जल्द हमें शूटिंग की तारीख मिल जाएंगी।" इससे पहले भी अभिनेता साल के अंत में शूटिंग शुरू होने की बात कह चुके हैं। बता दें कि सीरीज में बाजपेयी एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आए थे।
'सिर्फ बंदा काफी है' को लेकर चल रहा विवाद
बाजपेयी की 'सिर्फ बंदा काफी है' 23 मई को ZEE5 पर आएगी, जो रिलीज से पहले विवादों का सामना कर रही है। इसमें अभिनेता वकील पूनम चंद सोलंकी का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने आसाराम बापू को नाबालिग के रेप केस में जेल भिजवाया था। ऐसे में आसाराम की ओर से मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजकर फिल्म पर रोक की मांग की गई है। इस पर मेकर्स का कहना है कि उन्होंने सोलंकी से अधिकार खरीद कर फिल्म बनाई है।
इन सीरीज में आने वाले हैं नजर
बाजपेयी जल्द ही अभिषेक चौबे की सीरीज 'सूप' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ कोंकणा सेन मुख्य भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा वह जी स्टूडियो द्वारा निर्मित 'जोरम' में भी दिखाई देने वाले हैं, जो कई प्रमुख फिल्म समारोहों में पुरस्कार जीत चुकी है और अब सिडनी फिल्म समारोह में भी दिखाई जाएगी। इसके बाद वह रोनी स्क्रूवाला की RSVP द्वारा निर्मित 'डिस्पैच' का भी हिस्सा हैं, वहीं अभिनेता के पास राम रेड्डी की एक फिल्म भी है।