मनोज की 'जोरम' पर पड़ा 'एनिमल' का असर? बोले- बॉक्स ऑफिस जुनून ने किया सब बर्बाद
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' ने कई फिल्म फेस्टिवल में प्रशंसा पाने के बाद 8 दिसंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। फिल्म की कहानी को लोगों ने पसंद किया, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अब अभिनेता ने रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के उनकी फिल्म 'जोरम' पर पड़े असर के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने कहा कि बॉक्स ऑफिस के जुनून ने फिल्म निर्माण की संस्कृति को बर्बाद कर दिया है।
मनोज ने क्या कहा?
न्यूज 18 से बातचीत में मनोज ने कहा कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सिनेमा को उसकी पवित्रता से वंचित कर दिया है। उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा बॉक्स ऑफिस के जुनून के खिलाफ बोला है। मेरा मानना रहा है कि इसने फिल्म निर्माण की संस्कृति को बर्बाद कर दिया है। लोगों के चेहरे पर नंबर फेंकना सही बात नहीं है।" अभिनेता मानते हैं कि इससे ज्यादा नुकसान यह हुआ है कि दर्शक भी अब यही भाषा बोलना शुरू कर चुके हैं।
रचनात्मक पहलू को पहुंचा नुकसान- मनोज
मनोज कहते हैं कि दर्शक फिल्म के कारोबार का हवाला देते हैं। उन्हें लगता है कि अगर किसी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक की कमाई की है तो यह बहुत अच्छी फिल्म है और देश में सभी सम्मानों के योग्य है। अभिनेता मानते हैं कि रिकॉर्ड बनाने की होड़ ने फिल्म निर्माताओं को पैसे के बारे में सोचने वाला बना दिया है। इस तरह की मानसिकता ने इंडस्ट्री में रचनात्मकता के पहलू को बहुत नुकसान पहुंचाया है।
"बदल गई अब मुख्य जिम्मेदारी"
मनोज ने आगे कहा, "अब होता यह है कि जब आप फिल्म बनाते हैं तो सोचते हैं कि दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने के लिए कैसे बेवकूफ बनाया जाए और यह दिखाने की तरकीब निकाली जाए कि आपने पहले ही दिन 10 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं।" अभिनेता कहते हैं ऐसा लगता है जैसे उनकी मुख्य जिम्मेदारी बदल गई है। अब सब केवल ये सोच रहे हैं कि स्क्रिप्ट लेखन के चरण से ही पैसे कैसे कमाए जाएं।
'एनिमल' और 'सैम बहादुर' को लेकर कही ये बात
फिल्म 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' को लेकर अभिनेता कहते हैं कि वे जानते थे कि ये दोनों बड़ी फिल्में हैं और इन पर खूब पैसा लगा है। हालांकि, वह 'जोरम' पर उतना पैसा खर्च नहीं कर सकते थे क्योंकि इसके प्रचार के लिए राशि निश्चित थी। वह स्थिति से परिचित थे इसलिए उन पर जल्द मुनाफा कमाने का दबाव कम था। बता दें, 'एनिमल' भारत में 500 करोड़ रुपये और 'सैम बहादुर' 75 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है।
ऐसी है 'जोरम' की कहानी
'जोरम' की कहानी दसरू (मनोज) की है, जिसकी पत्नी की मुंबई में हत्या हो जाती है। इसका इल्जाम उस पर लगता है और ऐसे में वह अपनी 3 महीने की बच्ची के साथ वापस अपने गांव भागने की कोशिश में जुट जाता है।
इन फिल्मों-सीरीज में दिखेंगे मनोज
हाल ही में मनोज की वेब सीरीज 'किलर सूप' का ऐलान हुआ है, जिसमें कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी। वह अभिषेक चौबे की वेब सीरीज 'सूप' और 'द फैमिली मैन' की अगली किस्त में भी दिखाई देंगे। अभिनेता फिल्म 'भैयाजी' के साथ बतौर निर्माता भी शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की करेंगे। इसके अलावा मनोज, राम रेड्डी की एक फिल्म और ZEE5 पर आई 'साइलेंस' के सीक्वल में भी नजर आने वाले हैं।