Page Loader
मनोज बाजपेयी ने किया नई वेब सीरीज 'किलर सूप' का ऐलान, कोंकणा सेन शर्मा देंगी साथ 
'किलर सूप' में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@BajpayeeManoj)

मनोज बाजपेयी ने किया नई वेब सीरीज 'किलर सूप' का ऐलान, कोंकणा सेन शर्मा देंगी साथ 

Dec 14, 2023
01:36 pm

क्या है खबर?

मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म 'जोरम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में तारीफ बटोर चुकी यह फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हो रही है। अब इस बीच मनोज ने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'किलर सूप' है। इसमें अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

किलर सूप

'किलर सूप' का पहला पोस्टर आया सामने 

मनोज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'किलर सूप' का पहला पोस्टर साझा किया है, जिसमें वह कोंकणा के साथ नजर आ रहे हैं। सामने आए पोस्टर में मनोज का खौफनाक अवतार देखने को मिल रहा है। मनोज ने लिखा, 'कहानी इतनी विचित्र है कि इस पर विश्वास करने के लिए आपको इसे देखना होगा।' इसके साथ उन्होंने बताया कि वेब सीरीज 'किलर सूप' का प्रीमियर अगले साल 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर