मनोज बाजपेयी ने बेच दिया अपना आलीशान घर, जानिए कितने करोड़ रुपये में हुआ सौदा
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने आलीशान घर को बेच दिया है, जो मुंबई के लोखंडवाला मिनर्वा में स्थित है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज ने यह घर अपनी पत्नी शबाना रजा के साथ साल 2013 की शुरुआत में 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके लिए 32 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी दी गई थी। लगभग 11 साल बाद मनोज ने अपना यह आलीशान घर 9 करोड़ रुपये में बेच दिया है।
9 करोड़ रुपये में बेच दिया घर
मनोज का घर 1,247 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें कारों के लिए 2 पार्किंग स्पेस भी हैं। पिछले 11 साल से मनोज इस घर में अपनी पत्नी शबाना और बेटी अवा रेला बाजपेयी के साथ रह रहते थे। मनोज और शबाना ने 2006 में शादी की थी। दोनों एक बच्ची के माता-पिता हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनोज ने पिछले साल मुंबई के ओशिवारा में चार ऑफिस यूनिट में 32 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
जल्द वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में नजर आएंगे मनोज
काम के मोर्चे पर बात करें तो मनोज को आखिरी बार फिल्म 'भैया जी' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब मनोज चर्चित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई है। यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।