मनोज बाजपेयी बोले- इंडस्ट्री में स्टार बनने के पीछे की राजनीति नहीं संभाल पाए थे सुशांत
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 23 मई को रिलीज के लिए तैयार है।
इस फिल्म में अभिनेता वकील पूनम चंद सोलंकी का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने आसाराम बापू को नाबालिग से रेप के मामले में सलाखों के पीछे पहुंचाया था।
इस सबके बीच मनोज ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की और कहा कि वह इंडस्ट्री की राजनीति नहीं संभाल पाए।
बयान
नेपोटिज्म से कभी नहीं हुआ प्रभावित- मनोज
आज तक संग बातचीत में मनोज ने कहा कि वह नेपोटिज्म से कभी प्रभावित नहीं हुए क्योंकि स्टार किड वो फिल्में नहीं करेंगे जैसी वह करते हैं।
उन्होंने कहा, "यह ऐसी फिल्में हैं जिन्हें मैं करूंगा, इरफान खान होते तो वो करते या केके मेनन करेंगे। ये व्यावसायिक फिल्में नहीं हैं इसलिए कोई इन पर पैसा और ध्यान नहीं लगाता। अपनी ऊर्जा बर्बाद न करके थिएटर करो। अगर आप अच्छे अभिनेता हैं तो सड़क पर भी पैसा कमा सकते हो।"
बयान
सुशांत की मौत ने व्यक्तिगत रूप से किया प्रभावित- मनोज
सुशांत की मौत के बाद इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बहस छिड़ गई थी। ऐसे में मनोज बताया कि वह सुशांत की मृत्यु से व्यक्तिगत रूप से प्रभावित हुए थे।
अभिनेता ने 'सोनचिरैया' की शूटिंग के दौरान के समय को याद करते हुए कहा, "मैं अक्सर सेट पर मटन बनाता था और वह खाने के लिए आता था। हमें कभी नहीं पता था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा, लेकिन उसने अपनी चुनौतियों के बारे में मुझसे बात की थी।"
बयान
गुटबाजी के आगे हारे सुशांत
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मनोज ने कहा, "सुशांत कहीं न कहीं इंडस्ट्री में स्टार बनने की राजनीति और गुटबाजी को संभाल नहीं पाया।"
उन्होंने कहा, "इंडस्ट्री में राजनीति हमेशा होती है, लेकिन जैसे-जैसे आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं, यह और गंदी होती जाती है। मुझे समस्या नहीं हुई क्योंकि मैं जिद्दी और मोटी चमड़ी वाला था, लेकिन सुशांत नहीं था।"
अभिनेता ने बताया कि सुशांत इससे प्रभावित होते थे और उन्हें इस बारे में बताया भी था।
बयान
इंडस्ट्री की हेरफेर नहीं समझ सका सुशांत- मनोज
मनोज से जब पूछा गया कि क्या सुशांत नेपोटिज्म की भेट चढ़ गए तो उन्होंने इससे इनकार किया।
उन्होंने कहा, "यदि आप मनोज बनना चाहते हैं तो राजनीति नहीं होगी, लेकिन वह स्टार बनना चाहता था। इंडस्ट्री में जो भी स्टार बनने आता है, वह अपनी पूरी कोशिश करता है, लेकिन वह सहन नहीं कर सका।"
अभिनेता ने कहा, "मैंने महसूस किया है कि वह अंदर से बच्चा था। वह उस हेरफेर को नहीं समझ सका, जिसकी जरूरत थी।"
विस्तार
2020 में सुशांत ने की थी आत्महत्या
14 जून, 2020 को सुशांत मुंबई स्थिति अपने घर में मृत मिले थे। पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था, वहीं परिवार इसे साजिश बता रहा था।
अभिनेता के परिवार ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मौत का जिम्मेदार ठहराया था और ऐसे में वह शक के घेरे में आ गई थीं।
इस मामले में कई बार रिया से पूछताछ हुई, वहीं उन्हें अपने भाई के साथ सुशांत को ड्रग्स देने के मामले में जेल भी जाना पड़ा था।