
शाहरुख खान ने सबकुछ उजड़ जाने के बाद खड़ा किया अपना परिवार- मनोज बाजपेयी
क्या है खबर?
शाहरुख खान बीते दिनों अपनी फिल्म 'पठान' के लिए चर्चा में रहे। कुछ दिन से वह अपने परिवार के कारण चर्चा में हैं।
शाहरुख बॉलीवुड के बादशाह होने के साथ ही एक पिता हैं, जिन्हें अपने परिवार पर गर्व हैं। बीते कई दिनों से कभी पत्नी गौरी तो कभी बच्चे सुहाना और आर्यन खान के कारण शाहरुख चर्चा में रहते हैं।
अब अभिनेता मनोज बाजपेयी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि शाहरुख ने अपनी दुनिया खुद बनाई है।
संबंध
'वीर-जारा' में साथ दिखे थे मनोज और शाहरुख
मनोज बाजपेयी ने शाहरुख की फिल्म 'वीर-जारा' में कैमियो किया था। फिल्म में शाहरुख के साथ उनका छोटा सा दृश्य था।
दी लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में मनोज ने याद किया कि 'पिंजर' देखने के बाद यश चोपड़ा ने उन्हें यह रोल दिया था।
मनोज और शाहरुख एक-दूसरे को दिल्ली में थिएटर के दिनों से जानते हैं, लेकिन मुंबई में अलग-अलग तरह की फिल्में करने के कारण दोनों में ज्यादा संपर्क नहीं रहा।
बयान
उसे इस मुकाम पर देखकर खुशी होती है- मनोज
मनोज ने कहा कि वह शाहरुख का बहुत सम्मान करते हैं। वह सिर्फ 26 साल के थे, जब उनकी दुनिया उजड़ गई थी।
इसके बाद उन्होंने अपने लिए एक पूरी नई दुनिया बनाई, नया परिवार बनाया।
मनोज ने कहा, "मुझे बड़ी खुशी होती है उसको इस मुकाम पर देख कर। एक व्यक्ति, जिसकी 26 साल की उम्र में दुनिया उजड़ चुकी थी, एक परिवार जा चुका था, फिर उसने अपने लिए एक नया परिवार खड़ा किया।"
बयान
शाहरुख की उड़ान पर मनोज को है गर्व
मनोज ने आगे कहा, "मैं उसका सम्मान इसलिए करता हूं क्योंकि मैं उसके आसपास के उन लोगों में था, जिसने देखा था उसके साथ सबकुछ घटते हुए। जब आप देखते हैं कि वह कितना नीचे चला गया था और कितना ऊपर पहुंचा, तभी आप उस उड़ान की तारीफ कर पाते हैं। मेरे लिए कभी कोई कड़वाहट शाहरुख के लिए नहीं हो सकती क्योंकि मैं जानता हूं कि वो कहां था और कहां पहुंचा।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रिपोर्ट्स के अनुसार, 1981 में शाहरुख के पिता की कैंसर से मौत हो गई थी। 1991 में उनकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद उनकी बड़ी बहन डिप्रेशन में चली गई थीं। तब शाहरुख ने अपनी बहन का ख्याल रखा था।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों के लिए चर्चा में हैं मनोज और शाहरुख
मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के लिए चर्चा में है। फिल्म आसाराम बापू द्वारा यौन दुराचार के मामले पर आधारित है।
फिल्म में मनोज वकील पीसी सोलंकी का किरदार निभा रहे हैं, जिसने आसाराम के खिलाफ मजबूती से केस लड़ा था।
यह फिल्म 23 मई को ZEE5 पर आने वाली है।
शाहरुख की बात करें उनकी फिल्म 'जवान' चर्चा में है। यह फिल्म 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।