सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर भड़के फैंस के गुस्से को मनोज बाजपेयी ने बताया सही
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा देश हैरान है। उनके फैंस का मानना है कि इंडस्ट्री में सुशांत के साथ चल रहे भेदभाव के कारण वह डिप्रेशन में आए और आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए।
ऐसे में सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक कई लोग सुशांत की मौत पर भड़के हुए हैं। अब अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी हाल ही में जूम डिजिटल को दिए एक इंटरव्यू में जनता के इस गुस्से को बिल्कुल जायज बताया है।
सलाह
लोगों के सवालों का जवाब देना जरूरी- मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने बातचीत में कहा कि अगर सितारे फैंस की सराहना को स्वीकार करते हैं, तो उन्हें उनकी आलोचनाओं को भी बर्दाश्त करना होगा।
उन्होंने आगे कहा, "लोग आपकी फिल्में देखकर उन्हें हिट बना रहे हैं। अगर उन्हीं लोगों को आपके प्रति किसी वजह से गुस्सा हैं और वह आपसे सवाल कर रहे हैं तो उन्हें जवाब देना भी जरूरी हो जाता है। सरकार भी तो ऐसा ही करती हैं।"
सराहना
सुशांत की तारीफ कर चुके हैं मनोज
इससे पहले मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे नहीं लगता कि मैं सुशांत जितना टैलेंटेड और समझदार हूं। मुझे नहीं लगता कि 34 साल की उम्र में मैं इतना सबकुछ हासिल कर पाया था, जितना सुशांत कर चुके थे।"
फिल्म 'सोनचिड़िया' में सुशांत के साथ काम कर चुके मनोज ने नेपोटिज्म पर कहा, "ये दुनिया निष्पक्ष नहीं है। कहीं कुछ कमी जरूर है। जब हम टैलेंट को देखते हैं तो उसे पीछे धकेलने लगते हैं।"
बॉयकॉय
सुशांत की मौत के बाद फैंस ने किया फिल्मों का बॉयकॉट
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बहस तेज हो गई है।
कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में स्टार किड्स को आउटसाइडर्स की तुलना में बेहतर काम दिया जाता है।
इसके बाद से ही सुशांत के फैंस ने करण जौहर, सलमान खान, यशराज बैनर सहित कई स्टार किड्स और उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करना शुरु कर दिया।
मांग
फैंस कर रहे हैं CBI जांच की मांग
सुशांत के कई फैंस हैं जो यह मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि उनके जैसा जिंदादिल शख्स आत्महत्या जैसा गंभीर कदम भी उठा सकता है। ऐसे में फैंस ने इस मामले में CBI जांच की मांग शुरु कर दी है।
हालांकि, मुंबई पुलिस अपनी ओर से बहुत बारीकी से इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। यहां तक की इंडस्ट्री के कई मशहूर लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है।